*पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की बैठक हुई*
पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार की अध्यक्षता में हुई बैठक
बैठक में विभाग की सभी जन कल्याण योजनाओं की समीक्षा हुई
*पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवर ने दी जानकारी*
हरियाणा के पिछले बजट में पंचायत विभाग को ₹5400 करोड़ और ग्रामीण विकास विभाग को 1898 करोड रुपए आवंटित हुई थे
आज की बैठक में जनकल्याण के 1200 करोड रुपए के कामों को मंजूरी दी है
मनरेगा योजना के तहत 3.50 लाख लोगों को 100 दिन का रोजगार दिया गया
सरकार ने अब तक 2100 सरोवर का अमृत सरोवर योजना के तहत सौंदर्यकरण पूरा किया है
अब 100 नए तालाबों के सौंदर्य करण का लक्ष्य दिया गया है
ग्रामीण आंचल में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा– कृष्णलाल पंवार
हरियाणा के गांव में 250 जिम बनकर तैयार हो गए हैं जल दिन का उद्घाटन कर दिया जाएगा
जिन गांव की आबादी 1000 से ज्यादा है उनकी फिरनी को पक्का किया जाएगा
गांव में महिलाओं के लिए महिला सांस्कृतिक केंद्र बनाए जाएंगे
हर पंचायत में 21 लाख रुपये भेजने का काम किया था अब उसके तहत काम होंगे– कृष्णलाल पंवार
सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं के लिए भी फॉक्स किया गया हैं
युवाओं को प्रशिक्षण देकर उद्योगों में रोजगार दिलवाने का प्रयास करेंगे
जिला स्तर पर पंचायत विभाग की बैठक लेकर समीक्षा की जाएगी
31 मार्च तक डेवेलपमेंट के कार्यो को पूरा कर लिया जाएगा
1 हज़ार ई-लाइब्रेरी बनाने का फैसला हैं जिसमें काम लगातार चल रहा है– कृष्णलाल पंवार
हरियाणा सरकार 24 फसलें MSP पर खरीद रही हैं
रणदीप सुरजेवाला का धान खरीद पर जो आरोप है मैं उसका खंडन करता हूँ — कृष्णलाल पंवार