चंडीगढ़ : हरियाणा परिवहन विभाग ने प्रदेश में यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत आज हरियाणा रोडवेज करनाल डिपो से गुडग़ांव के लिए बस की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। इसके अतिरिक्त, करनाल से हरिद्वार वाया शामली, मुज्जफरनगर मार्ग पर दो बसें भी चला दी हैं।
हरियाणा परिवहन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देेेते हुए बताया कि इससे करनाल क्षेत्र के लोगों की चिरलम्बित मांग पूरी हुई है। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा हरिद्वार मार्ग पर करनाल से पहली बार बस सर्विस दी गई है, जिसकी लोगों ने सराहना की है और यह विभाग के लिए लाभप्रद है। उन्होंने बताया कि अब करनाल से गुडग़ांव रोजाना सुबह 4.40 बजे बस चलेगी और गुडग़ांव से करनाल के लिए यही बस सुबह 9.40 बजे चलेगी। करनाल से गुडग़ांव नौकरी पेशा लोग ज्यादा जाते हैं। इनकी सहुलियत को ध्यान में रखते हुए इस बस की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। अब सोमवार सुबह 4.40 बजे चलने वाली बस की आप तीन घंटे पहले तक बुकिंग कर सकते हो। इससे बस स्टैंड पर आना नहीं पड़ेगा।
प्रवक्ता ने बताया कि दूसरी तरफ रोडवेज ने करनाल से हरिद्वार वाया शामली, मुज्जफरनगर के लिए दो बसें चलाई हैं। इस मार्ग पर करनाल डिपो की एक भी बस नहीं थी, यह लोगों की पुरानी मांग थी। सभी सुविधाओं का ध्यान रखते हुए इन दो बसों को चलाया गया है। इससे पहले करनाल डिपो की बसें हरिद्वार के लिए वाया यमुनानगर होकर जाती हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि करनाल डिपो से पहले करनाल से गुडग़ांव सप्ताह में एक दिन सोमवार को बस भेजी जाती थी। इसकी बुकिंग एक दिन पहले रविवार को बस स्टैंड पर की जाती थी।