*कांग्रेस महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
अत्यंत महत्वपूर्ण विषय पर प्रेस करने पंहुचा हूँ – सुरजेवाला
एमएसपी को खत्म करने का भाजपाई षड्यंत्र बेनकाब हो चुका है
धान की खरीद में आधे से ज्यादा कटौती , रजिस्ट्रेशन करने वाले किसानों की संख्या में आधे से ज्यादा कमी
83 लाख मीट्रिक टन कम खरीद कम हुई
किसान आंदोलन का अब बदला लिया जा रहा है — रणदीप सुरजेवाला
इस षड्यंत्र में मोदी सरकार , हरियाणा और पंजाब सरकार दोनों शामिल है — रणदीप सुरजेवाला
फ़ूड ओर फर्टिलाइजर की सब्सिडी को समाप्त किया गया — रणदीप सुरजेवाला
पंजाब- हरियाणा के किसानों को खरीद की रजिस्ट्रेशन से बाहर किया जा रहा है
डीएपी और यूरिया उपलब्ध नही करवाया जा रहा — रणदीप सुरजेवाला
मंडी के आढ़ती की रोजी रोटी पर हमला किया जा रहा है ताकि किसान फसल बेच ना सके — रणदीप सुरजेवाला
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार ने फ़ूड , फ्यूल और फर्टिलाइजर में पिछले 5 साल में 3 लाख 30 हजार की कटौती कर दी
पहले ये जीडीपी का 3.8 प्रतिशत थी आज 1.3 प्रतिशत है
सुरजेवाला ने कहा कि पिछले 5 साल में 78 हजार करोड़ फ़ूड सब्सिडी के काट दिए
सुरजेवाला ने कहा कि एमएसपी पर फसल खरीदी कम करने का सुनियोजित षडयंत्र
आज के दिन तक हरियाणा और पँजाब के आंकड़े चौकानें वाले है
83 लाख मीट्रिक टन कम खरीद की गई
*हरियाणा में एमएसपी खरीद के लिए जिन किसानों ने रजिस्ट्रेशन एमएसपी ख़रीद के लिए किया उनका आंकड़ा है 4 लाख 19 हजार है*
1 लाख 33 हजार किसानों को ही एमएसपी मिला है
2 लाख 86 हजार किसानों को एमएसपी पर फसल खरीद नही की गई
फूड फर्टिलाइजर और फ्यूल सब्सिडी में 3 लाख 30 हजार की कटौती की है
पिछले दो साल में 78 हजार करोड़ फूड सबसिडी की कटौती की है
एमएसपी पर फसल खरीदी कम करने का सुनियोजित षडयंत्र है
29 अक्तूबर तक पंजाब हरियाणा में 82 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान की खरीद हुई है
अगले 14 दिन में 83 लाख मीट्रिक टन खरीदी नहीं हो सकती है
1 लाख 33 हजार हरियाणा के किसानों को एमएसपी मिली है लेकिन 2 लाख से ज्यादा पंजीकरण कराने वाले किसानों को एमएसपी नहीं मिली 78 फीसदी किसानों को एमएसपी नहीं मिली
सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में पिछले साल 58 लाख 92 हजार मीट्रिक टन खरीद हुई जबकि अभी तक 29 ओकटुबर तक 37 लाख 23 हजार मीट्रिक टन खरीद हुई है
मोदी जी ने कहा था 8 अक्टूबर से 3100 रुपये धान का एमएसपी होगा , जबकि अब 2100 भी नही मिला रहा है — रणदीप सुरजेवाला
पंजाब में पिछले साल धान की 1 करोड़ 11 लाख मीट्रिक टन हुई
इस साल अभी तक 49 लाख 84 हजार मीट्रिक टन खरीद हुई
61 लाख मीट्रिक टन खरीद कम खरीद हुई
पँजाब सरकार पिछले साल 8 लाख किसानों का रजिस्ट्रेशन किया था जबकि इस साल 3 लाख 21 हजार किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया
हरियाणा में 3 लाख किसानों से एमएसपी पर धान की खरीद नहीं हुई
पंजाब में 1 करोड़ 11 लाख मीट्रिक टन की खरीद पिछले साल हुई
इस साल अब तक सिर्फ 49 लाख मीट्रिक टन की खरीद हुई है
पंजाब में पिछले साल 7 लाख 97 हजार किसानों ने धान की फसल बेचने के लिए पंजीकरण कराया था
इस साल यह आंकड़ा यह आंकड़ा करीब 4 लाख ही है बाकी के किसान कहां गुम हो गए
19 प्रान्तों में भारत सरकार धान की खरीद करती है
पिछले साल 1 करोड़ 11 लाख किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था
इस साल 51 लाख 20 हजार किसानों का रजिस्ट्रेशन हुआ
59 लाख किसान गुम है ?
भारत सरकार ने पिछले साल एमएसपी पर धान की खरीद 7 करोड़ 19 लाख मीट्रिक टन की थी
जबकि इस बार अभी तक 92 लाख मीट्रिक टन धान
6 करोड़ 27 लाख मीट्रिक टन कम खरीदा है धान
*सुरजेवाला ने कहा कि सरकार 3 कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन की सजा दे रही है केंद्र सरकार*
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और रवनीत बिट्टू दोनों झूठे हैं
देश में ऐसे व्यक्ति को धान की खरीद की जिम्मेदारी मिली है उसे धान का ध भी नहीं पता उन्हें खेतीबाड़ी के बारे कुछ नहीं पता
बिहार की तर्ज पर केंद्र सरकार षड्यंत्र के तहत हरियाणा पंजाब में मंडियों को खत्म करना चाहती है — रणदीप सुरजेवाला
*पराली जलाने पर रणदीप सुरजेवाला का बयान*
पराली से प्रदूषण सिर्फ 17 फीसदी है बाकी कारणों से 83 फीसदी प्रदूषण है
किसान अगर पराली न जलाए तो उसका कोई उपाय तो सरकार बताए
सरकार हैप्पी सीडर और सुपर सीडर जैसी पराली प्रबंधन की मशीनें किसानों को उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं
सुपर सीडर जैसी मशीनों को चलाने के लिए 65 हार्सपावर से ज्यादा क्षमता वाला ट्रैक्टर चाहिए
इस तरह सुपर सीडर मशीन को चलाने के लिए 13 लाख रूपये किसान को चाहिए
हरियाणा पंजाब के किसानों को बीजेपी बीच चौराहे पर फांसी लगा दे