मुंबई. अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में रतन टाटा के साथ बिताए एक पल को याद किया. उन्होंने बताया कि रतन टाटा ने एक बार बिना किसी संकोच को उनसे पैसे मांगे थे. रतन टाटा से जुड़ा यह किस्सा उन्होंने बोमन ईरानी और फराह खान के सामने सुनाया.
रतन टाटा का निधन 9 अक्टूबर को हुआ. वह 86 साल के थे. ‘केबीसी 16’ के प्रोमो वीडियो में वह कहते हैं,”क्या आदमी थे वो, मैं बता नहीं सकता. इतने सरल इंसान.” अमिताभ उनके साथ लंदन में थे. उन्होंन बताया कि रतन टाटा का कैरेक्टर सिचुएशंस में झलकता था.
अमिताभ बच्चन ने कहा,”एक बार, हम दोनों एक ही फ्लाइट में थे. हम हीथ्रो एयरपोर्ट पर उतरे, और जो लोग उन्हें लेने आने वाले थे, वो कहीं चले गए या दिखें नहीं होंगे उन्हें. मैं भी उधर बाहर ही खड़ा था. मैंने उन्हें वहां खड़े देखा, और वे कॉल करने के लिए एक फ़ोन बूथ पर गए.” इसके बाद जो हुआ, वह ऐसा पल था जिसे अमिताभ ने कहा कि वह कभी नहीं भूल पाएंगे.
रतन टाटा ने कई लोगों पर गहरा प्रभाव छोड़ा है, और उनकी विनम्रता व्यापार जगत से परे उनके पर्सनल रिलेशन और व्यवहार से फैली हुई थी. उन्होंने दो दशकों तक टाटा ग्रुप को लीड किया. टाटा ने एक ऐसी विरासत बनाई जिसने नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक कई क्षेत्रों पर अपनी छाप छोड़ी. उनके निधन की खबर से पूरे देश में हलचल मची. आम लोगों से बॉलीवुड-टीवी सेलेब्स, नेताओं, खिलाड़ियों सबने दुख जताया.