Ajit Pawar vs Yugendra Pawar Baramati: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में आज मंगलवार नामांकन का आखिरी दिन है। महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजित पवार व देवेंद्र फडणवीस समेत कई दिग्गज पर्चा भर चुके हैं।
अजित पवार ने तो नामांकन दाखिल करने के बाद अपनी सबसे बड़ी सियासी गलती भी मानी है।
दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बारामती सीट हमेशा से चर्चा में रही है। हॉट बारामती दिग्गज नेता शरद पवार व उनके भतीजे अजित पवार का सियासी गढ़ रही है। पवार परिवार को बारामती सीट पर कोई दूसरी पार्टी टक्कर नहीं दे पाई है। यहां एनसीपी का ही कब्जा रहा है।
अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में बारामती सीट पर फैमिली फाइट हो रही है। शरद पवार ने अपनी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रत्याशाी के रूप में अजित पवार के सामने उनके भतीजे युगेंद्र पवार को उतार दिया है, जो अजित पवार के भाई श्रीनिवास पवार के बेटे हैं।
युगेंद्र पवार नामांकन, क्या बोले शरद पवार?
बारामती सीट से एनसीपी (शरद पवार) प्रत्याशी युगेंद्र पवार ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ शरद पवार और उनकी सांसद बेटी सु्प्रिया सुले भी साथ थीं। शरद पवार ने कहा कि ‘हम बारामती के युवा उम्मीदवार युगेंद्र पवार का नामांकन पत्र दाखिल करवाने आए हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि बारामती की जनता का युवा लीडरशीप स्वीकार करेगी।’
अजित पवार बोले लोकसभा चुनाव में गलती हुई
बारामती सीट से अजित पवार ने सातवीं बार नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके बाद अजित पवार ने कहा कि ‘मैंने सुप्रिया सुले के खिलाफ अपनी पत्नी को लोकसभा चुनाव 2024 लड़वाकर गलती की थी। अब वही गलती उन्होंने (शरद पवार) की है। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।’
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं, जिन पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा। झारखंड विधानसभा चुनाव व राजस्थान-यूपी समेत कई सीटों के उपचुनावों के साथ नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।