रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की एक तस्वीर पूरे ब्रिक्स समिट के दौरान चर्चा में रही.
तस्वीर में पुतिन बीच में हैं और उनके अगल-बगल पीएम मोदी और शी जिनपिंग हैं.
इस दौरान पुतिन कैमरे की तरफ़ मुस्कुराते हुए ‘थम्स अप’ का इशारा कर रहे हैं.
पांच साल बाद ब्रिक्स समिट में मोदी-जिनपिंग की मुलाक़ात हुई. दोनों नेता आख़िरी बार साल 2019 में मिले थे तब शी जिनपिंग भारत के दौरे पर आए थे.
ब्रिक्स जैसे मंच पर दो सबसे बड़े आबादी वाले देशों के नेताओं की मुलाक़ात हुई और रूस ने इसे दुनिया भर में अपनी रणनीतिक सफलता के रूप में दिखाने की कोशिश की.
कज़ान में ब्रिक्स सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा था जब एक तरफ़ तो यूक्रेन में युद्ध हो रहा है और दूसरी तरफ़ व्यापार के क्षेत्र में रूस पश्चिमी देशों के दबदबे को चुनौती देने में लगा हुआ है.