Madhya Pradesh IPS Transfer: मध्य प्रदेश के सरकारी सिस्टम में बीते कुछ सालों से आधी रात को तबादले होने का मानो चलन चल गया है। प्रदेश में एक बार फिर आधी रात को सात पुलिस अफसरों के तबादले किए गए हैं, इसमें रीवा, सागर और ग्वालियर के ईओडब्ल्यू एसपी भी इधर से उधर हुए हैं।
ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार, सागर पीटीएस एसपी दिनेश कुमार कौशल को जोनल पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा रीवा भेजा गया है।
इन अफसरों को मिली ये जिम्मेदारी
एसपी पीटीएस (Sagar) दिनेश कुमार कौशल को जोनल पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा रीवा भेजा गया है। इंदौर के साइबर एसपी जितेंद्र सिंह को एटीएस एसपी (ATS SP) इंदौर बनाया है। एसपी विपुस्था लोकायुक्त संगठन रीवा, गोपाल सिंह धाकड़ को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना बनाया है।