महाराष्ट्र विधानसभा को लेकर एनडीए नेताओं की बैठक पिछले डेढ़ घंटे से चल रही है. सूत्रों के मुताबिक बैठक में अजित पवार की राष्ट्रवादी पार्टी की सीटों को लेकर चल रही खींचतान को सुलझा लिया गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नवाब मलिक की उम्मीदवारी खारिज कर दी गई है. मलिक को एनसीपी से विधानसभा उम्मीदवार बनाया जाना था. हालांकि सना मलिक की उम्मीदवारी बनी रहेगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में हुई बैठक में यह फैसला किया गया.
सूत्रों के मुताबिक राम सातपुते को भी उम्मीदवार नहीं बनाया जाएगा. बैठक में NCP के साथ बातचीत अब खत्म हो गई है. अब बैठक में बीजेपी और शिंदे शिवसेना को लेकर चर्चा चल रही है.
फिलहाल खबर अपडेट की जा रही है.