साउथ अफ्रीका की टीम इस समय बांग्लादेश के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. साउथ अफ्रीका की टीम ने इस सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है. सीरीज का पहला मैच मीरपुर में खेला गया.
इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने 7 विकेट से बाजी मारी. साउथ अफ्रीका की टीम से लिए ये जीत काफी खास है, क्योंकि उन्होंने 10 साल के बाद एशिया में कोई टेस्ट मैच जीता. दूसरी ओवर बांग्लादेश की टीम इस मुकाबले में 4 दिन भी नहीं टीक सकी.
साउथ अफ्रीका के दर्ज की यादगार जीत
साउथ अफ्रीका ने इस जीत के साथ ही एशिया में जीत का सूखा खत्म किया. उसे एशिया में पिछले 9 मैचों में हार मिली थी, लेकिन अब अफ्रीका की टीम इस सिलसिले को तोड़ने में कामयाब रही. वहीं, बांग्लादेश को साउथ अफ्रीका ने उसी के घर में 16 साल बाद टेस्ट मैच हराया. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने साल 2008 में बांग्लादेश को उसी के घर में धूल चटाई थी. इसी के साथ अफ्रीका ने बांग्लादेश पर अपना दबदबा भी जारी रखा है. दरअसल, साउथ अफ्रीका ने अभी तक बांग्लादेश के खिलाफ कोई भी टेस्ट मैच नहीं हारा है.
अफ्रीकी गेंदबाजी के आगे ढेर हुआ बांग्लादेश
बांग्लादेश की टीम के कप्तान नजमुल शान्तो ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी, लेकिन उनका ये फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ. बांग्लादेश की पहली पारी सिर्फ 106 रनों पर ही सिमट गई. महमुदुल हसन जॉय ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए, उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टीक सका. वहीं, साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा, वियान मुल्डर और केशव महाराज ने 3-3 विकेट हासिल किए.
इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 308 रन बनाए. जिसके चलते बांग्लादेश की टीम 202 रनों से पिछड़ गई थी. इस पारी में काइल वेरेनी ने साउथ अफ्रीका के लिए शतक जड़ा. उनकी ये पारी तब आई जब साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट 108 रन पर ही गंवा दी थे. इसके बाद बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 307 रन बनाए. इस दौरान कगिसो रबाडा ने 6 विकेट चटकाए. ऐसे में साउथ अफ्रीका को मुकाबला जीतने के लिए 106 रनों का टारगेट मिला. साउथ अफ्रीका ने इस टारगेट को 3 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर दिया.