PM Modi inaugurated Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 80 करोड़ की लागत से बने मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा अंबिकापुर का वर्चुअल शुभारंभ (PM Modi inaugurated Airport) किया। वे शाम 5 बजे से बनारस से लाइव जुड़े थे। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि पहले देश में 70 एयरपोर्ट थे, अब 150 से ज्यादा एयरपोर्ट हैं। जो पुराने एयरपोर्ट हैं, उनका भी रिनोवेशन हो रहा है।
जब गति होगी तो प्रगति अवश्य होगी
राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि मां महामाया एयरपोर्ट (PM Modi inaugurated Airport) की उड़ान नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। यहां से हवाई सेवा प्रारंभ होने से विकास की नई गति मिलेगी। प्रधानमंत्री ने जो सपना देखा था कि एक चप्पल वाला भी हवाई जहाज से सफर करेगा, वह सपना अब साकार होता दिख रहा है। छत्तीसगढ़ का सरगुजा दूसरा आदिवासी बहुल इलाका है।
यहां विकास की गति अब धीरे-धीरे बढ़ रही है। आज सरगुजा की धरती के लिए यह ऐतिहासिक दिन है। सरगुजा जिले में मां महामाया एयरपोर्ट का लोकार्पण विकास की नई दिशा में एक बड़ा कदम है। जब गति होगी तो प्रगति अवश्य होगी।