PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से सहारनपुर सिविल एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया। सरसावा में पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ा सा पंडाल बनाया गया था। इसमें 1500 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। पास देखकर एंट्री दी गई। किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसको देखते हुए बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात थी। यहां पर एक एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी, जिसमें लोगो ने पीएम मोदी को वर्चुअल उद्घाटन करते देखा। इस दौरान कई स्थानीय जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल हुए।
प्रभारी मंत्री सुनील कुमार शर्मा समेत जिले के जनप्रतिनिधि इसके साक्षी रहे। हालांकि, यात्री वायुयानों की उड़ान को लेकर अभी शेड्यूल नहीं आया है। ऐसे में यात्रियों को अभी इंतजार करना पड़ेगा। आज दोपहर बाद तीन बजे कार्यक्रम शुरू हुआ। इसके बाद 4:15 पर प्रधानमंत्री उद्घाटन किया।
सिविल एयरपोर्ट का रनवे अपना नहीं होगा
सिविल एयरपोर्ट बनाने के पीछे सबसे बड़ी वजह थी पास में एयरफोर्स स्टेशन का होना। सिविल एयरपोर्ट का रनवे अपना नहीं होगा। यात्री एयरपोर्ट में प्रवेश कर अपने कागजों की जांच कराकर बोर्डिंग पास लेंगे। इसके बाद बस में बैठाकर उन्हें विमान तक ले जाया जाएगा। विमान दो सुरक्षा द्वारों को पार कर एयरफोर्स क्षेत्र में प्रवेश कर रनवे से उड़ान भरेगा।
सुरक्षा की ये है व्यवस्था
बता दें, कि सिविल एयरपोर्ट के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को प्रदेश सरकार द्वारा 65 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई है। संपूर्ण भूमि की सुरक्षा की दृष्टि से 8 फीट ऊंची बाउंड्री वॉल कराकर तारबाड़ भी कराई गई है। परिसर में अलग-अलग निर्माण किए गए हैं। जिसमें एक समय में दो वायुयान खड़े होने के लिए 163 मीटर लंबा तथा 73 मीटर चौड़ा एप्रन यानि प्लेटफार्म बनाया गया है।