प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देशभर में काफी लोकप्रियता है। जिस तरह से प्रधानमंत्री अपनी योजनाओं में महिलाओं के उत्थान पर खास ध्यान देते हैं, उसकी वजह से बड़ी संख्या में देश के हर हिस्से से महिलाएं पीएम मोदी के प्रति अपना आभार जताती नजर आती हैं।
ओडिशा में एक बेहद खास घटना हुई है, यहां एक आदिवासी महिला ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए उन्हें 100 रुपए देने की इच्छा जताई है। यह घटना ओडिशा के सुंदरगढ़ की है।
जय पांडा ने साझा की घटना
दरअसल ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के दौरान आदिवासी महिला ने भाजपा उपाध्यक्ष जय पांडा को 100 रुपए देकर इसे प्रधानमंत्री मोदी को देने की इच्छा जताते हुए उन्हें शुक्रिया अदा करने को कहा। खुद जय पांडा ने इस घटना को एक्स पर साझा किया है।
जय पांडा ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा, सुंदरगढ़ में भाजपा के सदस्यता अभियान के दौरान इस आदिवासी महिला से मुलाकात हुई। आदिवासी महिला ने मुझे 100 रुपए देते हुए प्रधानमंत्री मोदी को शुक्रिया अदा करने को कहा।
हालांकि मैंने कहा कि इसकी जरूरत नहीं है लेकिन महिला के संकल्प के आगे मैंने हार मान ली, वह अपनी बात पर अड़ी रहीं कि इस 100 रुपए का आप लीजिए और पीएम मोदी को शुक्रिया कहिए।
पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया
जय पांडा के एक्स पोस्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने जय पांडा के पोस्ट को साझा करते हुए लिखा, मैं इस स्नेह से बहुत प्रभावित हूं। मैं हमारी नारी शक्ति को नमन करता हूं जो हमेशा मुझे आशीर्वाद देती हैं। उनका आशीर्वाद मुझे एक विकसित भारत बनाने के लिए काम करते रहने की प्रेरणा देता है।
ओडिशा में भाजपा की सरकार
गौर करने वाली बात है कि इसी वर्ष ओडिशा में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए पहली बार प्रदेश में सरकार का गठन किया है। 24 वर्षों के नवीन पटनायक की अगुवाई में बीजेडी सरकार के कार्यकाल को खत्म करके भाजपा ने यहां सरकार बनाई।
भाजपा ने 147 में से 78 सीटों पर जीत दर्ज की। जबकि बीजेडी ने 51 सीटों पर जीत दर्ज की और बहुमत के आंकड़े 74 से 14 सीट पीछे रह गई। वहीं लोकसभा चुनाव में भी इस वर्ष भाजपा ने 21 में से 20 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ एक सीट आई।