Kundarki By Election 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव (UP By Election 2024) के लिए बसपा ने मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से रफतउल्ला उर्फ छिद्दा को अपना प्रत्याशी बनाया है.
रफतउल्ला मूल रूप से संभल जनपद के रहने वाले हैं. वह अब तक चार बार विधान सभा चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन कभी जीत नसीब नहीं हुई है. रफतउल्ला एक बार संभल की असमोली और तीन बार संभल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. कुंदरकी सीट पर अभी तक भाजपा और सपा ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. अब बसपा का टिकिट मिलने पर वह अपना मुकाबला भाजपा से बताते हुए चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं.
बसपा के मुख्य सेक्टर प्रभारी डॉ. रणविजय सिंह ने बताया कि रफतउल्ला संभल के मूसापुर गांव के निवासी हैं. वह 1996 से पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता हैं. बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने रफतउल्ला पर भरोसा जताते हुए उन्हें प्रत्याशी बनाया है. रफतउल्ला ने बताया कि वह अब तक चार बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. वह खेती के साथ आलू का कारोबार भी करते हैं.
चार बार चुनाव लड़ चुके हैं रफतउल्ला
बसपा के बरेली और मुरादाबाद के मुख्य सेक्टर प्रभारी जाफर मलिक ने बताया कि बसपा सुप्रीमो ने रफतउल्ला को प्रत्याशी घोषित घोषित किया है. ये बसपा के पुराने कार्यकर्ता और नेता हैं आने वाले समय मे हम इन्हें कुंदरकी से जीत दिलाने का काम करेंगे. प्रत्याशी बनाये गए रफतउल्ला ने कहा कि मैं इस से पहले भी संभल और असमोली से 4 बार विधान सभा चुनाव लड़ चुका हूँ. मेरा कोई बड़ा उद्योग या फैक्ट्री नहीं है एक छोटा सा कार्यकर्ता हूँ. मुझे बसपा ने वफादारी का सिला दिया है. मैं पिछड़े और कमज़ोर वर्ग को साथ लेकर काम करूंगा.
रफतउल्ला ने 28 साल पहले अपना पहला विधानसभा चुनाव लड़ा था. अब तक वह चार बार बसपा के टिकट पर मैदान में उतर चुके हैं. यह उनका पांचवां चुनाव है. रफतउल्ला को टिकट मिलने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है. वर्ष 1996 में रफतउल्ला ने पहला चुनाव बसपा के टिकट पर संभल विधानसभा क्षेत्र से लड़ा था. इसके बाद 16 वर्ष तक बसपा की राजनीति तो की, लेकिन चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिला. हालांकि, वह वर्ष 2002 और 2007 में भी टिकट मांगने के दावेदारों में शामिल रहे थे. वर्ष 2012 और 2017 में लगातार बसपा के टिकट पर संभल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े, लेकिन पराजय का सामना करना पड़ा.
इसके बाद वर्ष 2022 में असमोली विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरे, लेकिन जीत नहीं मिली. अब एक बार फिर बसपा ने कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है. माना जा रहा है कि तुर्क बिरादरी को साधने के लिए बसपा ने टिकट दिया है. हालांकि, कई अन्य दावेदार भी तुर्क बिरादरी से ही ताल्लुक रखते थे, लेकिन बसपा ने रफतउल्ला पर भरोसा किया. अब देखना होगा कि कुंदरकी उप चुनाव में बसपा के हाथी को जनता का कितना साथ मिलेगा.