वाराणसी (ब्यूरो)। PM in Kashi: काशी के सांसद और देश के पीएम नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को काशी आएंगे. पीएम का यह 45वां दौरा है. इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. कार्यक्रम स्थल सजकर तैयार है.
अब पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों 6611.18 करोड़ की परियोजनाओं के आगाज का इंतजार है. रविवार को सिगरा स्टेडियम में परियोजनाओं के आगाज के साथ बनारस में 3357 करोड़ से स्पोट्र्स, एविएशन, हेल्थ, एजुकेशन, टूरिज्म और नगरीय विकास समेत 8 सेक्टर में व्यापक बदलाव भी दिखेगा. शेष 3254 करोड़ से बागडोगरा, दरभंगा, आगरा, रीवा, अम्बिकापुर और सरसावा हवाई सेवा में उड़ान भरेगा.
बाबतपुर एयरपोर्ट का विस्तार
पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास करेंगे. काशी दौरे पर नई बिल्डिंग निर्माण के लिए भूमिपूजन करेंगे. निर्माण 75,000 वर्गमीटर में होगा. इसमें आठ एयरोब्रिज, 72 चेक इन काउंटर्स, 14 सिक्योरिटी काउंटर्स सहित अन्य विश्वस्तरीय सुविधाओं का निर्माण होगा. पीएम मोदी ने तीसरे कार्यकाल में केंद्रीय मंत्रिपरिषद की पहली मीटिंग में वाराणसी एयरपोर्ट के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. इसके साथ ही काशी से छह अन्य एयरपोर्ट की सौगात देंगे. इसमें बागडोगरा, दरभंगा, आगरा एयरपोर्ट में नए सिविल एन्क्लेव का निर्माण का शिलान्यास करेंगे. इनकी लागत 3041 करोड़ है. वहीं, रीवा एयरपोर्ट में नए टर्मिनल भवन का निर्माण, मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर में नए टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य और सरसावा एयरपोर्ट में ए सिविल एन्क्लेव का निर्माण परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. इनका निर्माण 255.18 करोड़ से होगा.
खिलाडिय़ों को समर्पित करेंगे स्टेडियम
पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में खेल प्रेमियों को नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्टेडियम का तोहफा देंगे. पीएम 2023 में 109.36 करोड़ रुपए से बने फेज-1 का उद्घाटन कर चुके हैं, अब इसके फेज-2 व फेज-3 का उद्घाटन प्रस्तावित है. स्टेडियम निर्माण से 20 से अधिक खेलों के खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म पर प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. 325.65 करोड़ के पुनर्विकास में स्टेडियम की इमारत ग्रिहा के मानक के अनुसार बनाई गई है. स्टेडियम में इनडोर और आउटडोर दोनों सुविधा रहेगी. स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में जिम, स्पा, योगा सेंटर, पूल बिलियड्र्स और कैफेटेरिया के साथ बैंक्वेट हॉल की भी सुविधा होगी. उद्घाटन के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच होंगे, जिसमें क्रिकेट, फुटबाल, हॉकी, टेनिस, टेबल टेनिस, बैडमिंटन समेत 20 से अधिक गेम्स शामिल हैं. उद्घाटन समारोह में ललित उपाध्याय, प्रशांति सिंह समेत 4000 से अधिक राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी मौजूद रहेंगे.
शंकरा हॉस्पिटल में गरीबों का इलाज
बनारस के हेल्थ सेक्टर में शंकरा सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल मील का पत्थर साबित होगा. अस्पताल में हाई-टेक और आधुनिक मल्टीपल स्पेशलटीज होंगे, जो मरीजों की आंखों की विभिन्न समस्याओं जैसे मोतियाबिंद, कॉर्निया, रेटिना, ग्लुकोमा, पीडिएट्रिक ऑप्थेल्मोलोजी, आक्युलोप्लास्टी, आई बैंक और कॉर्नियल ट्रांसप्लांट, क्लिनिकल एवं माइक्रो बायोलोजी लैबोरेटरी, फार्मेसी और ऑप्टिकल आदि के लिए आधुनिक सेवाएं उपलब्ध कराएंगे. पीएम नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को वाराणसी में आधुनिक आर झुनझुनवाला शंकरा सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे. गरीब मरीजों का आई केयर व उपचार के लिए अस्पताल क्रास सब्सिडाइजेशन मॉडल 75:25 रेसियो पर काम करेगा. यानी 25 फीसद सक्षम लोगों से होने वाली आय से 75 फीसद गरीबों की मुफ्त सर्जरी की लागत वहन करेगी.
सारनाथ क्षेत्र सजधज कर तैयार
90 करोड़ की लागत से कार्यदायी एजेंसी वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा सारनाथ में विकास कार्य को पूरा करा लिया गया है. सड़कें, सीवेज कार्य के अलवा धरमपाला व ऋ षिपत्तन रोड पर इंटरप्रिटेशन वाल, स्टोन बोलार्ड, रिट्रेक्टेबल बोलार्ड, बेनचेंस, बस पार्किंग व टीआईसी आफिस आदि पूर्ण भी पूर्ण करा लिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यहां के कार्य को देखकर पास कर चुके हैं.
पयर्टकों के लिए मॉर्डन नमोघाट
पर्यटन के लिहाज से 90 करोड़ की लागत से नमो घाट फेज दो का काम लगभग पूर्ण हो चुका है. घाट पर पार्क, गंगा विसर्जन कुंड, गेस्ट हाउस, फोड कोर्ट के साथ रेस्टोरेंट का निर्माण पूर्ण है. तीसरे चरण में हेलीपैड समेत अन्य कार्य पूरे होने हैं. इसके बाद यह घाट पूरी तरह थल, जल व नभ से जुड़ जाएगा. लगभग 200 करोड़ की लागत से सिगरा स्टेडियम फेज दो का कार्य पूर्ण है. पहले चरण का लोकार्पण हो चुका है. द्वितीय चरण के कार्य में स्वीमिंग पुल, बहुउद्देशीय हाल (इनडोर गेम की सुविधा) अत्याधुनिक सुविधाओं वाला क्लब, खिलाडिय़ों के लिए शयनगृह समेत अन्य निर्माण शामिल है.
फाइव लेयर सिक्योरिटी में रहेंगे पीएम
काशी दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा पांचस्तरीय होगी. इसमें एसपीजी कमांडो एटीएस, अद्र्धसैनिक बल, पीएसी और पुलिस फोर्स तैनात होगी. शनिवार को पीएम की डमी फ्लीट रिहर्सल, टच एंड गो होगा. सुरक्षा में एसपीजी, एटीएस समेत 5000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक चप्पे-चप्पे पर सशस्त्र जवानों की निगहबानी रहेगी. वीआईपी रूट पर रूफ टॉप फोर्स, ड्रोन सर्विलांस से निगरानी होगी.
…………………………..
सीएस बोले- पीएम विजिट के दौरान तन्मयता से तैयारी करें सभी विभाग
– डीजीपी बोले, पुलिस व्यवस्था पूरी चाक-चौबंद होनी चाहिए
मुख्य सचिव मनोज कुमार की अध्यक्षता में पीएम के प्रस्तावित काशी आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक हुई, जिसमें मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा व डीएम एस. राजलिंगम ने पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी दी. साथ ही अब तक तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया. मुख्य सचिव ने सभी संबंधित विभागों से पीएम के दौरे के दौरान अपनी तैयारी पूरी तन्मयता से करने के लिए निर्देशित किया. ट्रैफिक डायवर्जन व मूवमेंट को लेकर उचित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया. डीजीपी प्रशांत कुमार ने सुरक्षा के मजबूत प्रबंध के साथ किसी भी स्तर पर कोई कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिये.
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मुख्य सचिव तथा डीजीपी के समक्ष पुलिस प्रशासन द्वारा की गयी तैयारियों को बताया. उन्होंने लोक निर्माण विभाग को पीएम के रूटों पर सड़क किनारे की जा रही बैरिकेडिंग को पूरी मजबूती से करने के लिए भी निर्देशित किया. मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने सभी संबंधित विभागों से पीएम के प्रस्तावित आगमन के दौरान उनके द्वारा की गयी तैयारियों का जायजा लेते हुए नगर आयुक्त को पूरे शहर में साफ-सफाई व्यवस्था के साथ लाइटिंग के उचित प्रबन्ध करने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने सभी सभा स्थलों पर मोबाइल टॉयलेट, बाथरूम, पीने के पानी का उचित प्रबंध करने के लिए भी निर्देशित किया. सूचना विभाग को सभी होर्डिंग्स को अच्छे से उचित दूरी पर लगाने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने लोक निर्माण विभाग को भी टीम बनाकर सभी चिन्हित स्थलों व पीएम के प्रस्तावित रूटों समेत पूरे शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करते हुए चौराहों की उचित सजावट व डिवाइडर पेंटिंग करने के लिए निर्देशित किया. बिजली विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने को निर्देशित किया.
पीएम का पग-पग पर होगा वेलकम
पीएम नरेन्द्र मोदी 20 अक्टूबर को दोपहर लगभग एक बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर आएंगे. दीपोत्सव के पूर्व दिवाली गिफ्ट के रूप में काशी सहित देशवासियों को 6600 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे. उक्त बातें भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने गुलाब बाग स्थित भाजपा कार्यालय में पीएम नरेन्द्र मोदी के काशी आगमन को लेकर कहीं. एयरपोर्ट से बाहर आने पर पीएम नरेन्द्र मोदी हरहुआ गाजीपुर रिंग रोड पर स्थित नव निर्मित शंकरा नेत्रालय जाएंगे और अस्पताल का लोकार्पण करेंगे. वहीं पर एक हजार से ज्यादा लोगों से संवाद करेंगे. इसके बाद पीएम नरेन्द्र मोदी सड़क मार्ग से सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स पहुंचेंगे. जहां हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे. साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे इसके पश्चात प्रधानमंत्री बाबतपुर हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे.
भाजपा ने की पग पग पर स्वागत की तैयारी
एयरपोर्ट से बाहर निकलने पर बाबतपुर में पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता ढोल नगाड़े, डमरू, शंखनाद के साथ पुष्प वर्षा कर पीएम का भव्य स्वागत करेंगे. वहीं, वाजीदपुर तिराहे पर विधायक टी. राम के नेतृत्व में स्वागत, अतुलानंद तिराहे पर शिवपुर के कार्यकर्ता पीएम मोदी का भव्य स्वागत करेंगे. शंकर नेत्रालय से जब पीएम मोदी का काफिला जब जिले से महानगर की ओर निकलेगा तब अतुलानंद तिराहे से सिगरा स्टेडियम तक पग पग पर भाजपा कार्यकर्ता एवं काशीवासी ढोल नगाड़े, शंख नाद के बीच पुष्प वर्षा कर अपने प्रिय सांसद एवं प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे.
8 सेक्टर में होगा बनारस का ठाट
एविएशन – 6136.88 करोड़ रुपए
एजुकेशन – 11.25 करोड़ रुपए
हेल्थ – 94.09 करोड़ रुपए
अर्बन डेवलपमेंट – 11.85 करोड़ रुपए
स्पोट्र्स – 229.28 करोड़ रुपए
टूरिज्म – 96.22 करोड़ रुपए
प्रिजन – 11.83 करोड़ रुपए
केमिकल एंड फ़र्टिलाइजऱ- 19.78 करोड़ रुपए
कुल – 6611.18 करोड़ रुपए