Maharashtra elections News: महराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में मतदान 20 नवंबर को होगा। महायुति गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर चल रहा मंथन समाप्त हो चुका है। महायुति में शामिल भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के बीच सीट शेयंरिग को लेकर बात बन चुकी है।
माना जा रहा है जल्द ही सत्तारूढ़ गठबंधन सीट शेयरिंग का ऐलान कर देगा।
बता दें महायुति गठबंधन में 48 सीटों को लेकर तीनों पार्टियों के बीच खींचतान चल रही थी लेकिन भाजपा के चाणक्य अमित शाह ने इसका समाधान खोज लिया है और किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेगी ये फाइनल कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में अपने आवास पर शुक्रवार की देर रात सीटों की शेयरिंग पर मंथन करने के लिए 4 घंटे तक बैठक की और सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय कर लिया है कि कौन सी पार्टी महाराष्ट्र की किस सीट पर चुनाव लड़ेगी।
ऐसे बनी बात
इस बैठक में शामिल तीनों पार्टियों के बीच ये तय हुआ कि जिन सीटों पर जिस राजनीति दल की एंटी इंकबबेंसी है उसके समाधान के लिए पार्टियां आपस में ही सीटों की अदला बदली कर लें।
बीजेपी, शिवसेना, एनसीपी को मिली कितनी-कितनी सीटें?
सूत्रों के अनुसार अमित शाह की बैठक में लिए निर्णय के आधार पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा 151 सीटों पर चुनाव लड़े सकती है और एकनाथ शिंदे की शिवसेना 84 और अजित पवार की एनसीपी 53 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।
लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद डरा है महायुति गठबंधन
हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद एनडीए का महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पूरा दम लगा रहा है। इसलिए चुनाव में अपने सहयोगियों को भाजपा किसी भी स्तर पर नाराज नहीं होने देना चाहती है। महाराष्ट्र में नामांकन की प्रक्रिया सिर्फ़ तीन दिनों में शुरू होने वाली है, इसलिए महायुति में सीटों का बंटवारा पर बात फाइनल होनी जरूरी हो गई थी।
बैठक में शामिल हुए ये दिग्गज
शुक्रवार को उच्चस्तरीय बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत महायुति गठबंधन के कई प्रमुख नेता मौजूद थे। कल देर रात हुई इस बैठक में अमित शाह और जेपी नड्डा भी मौजूद थे।
48 सीटों पर अटका था मामला
महायुति के नेताओं के साथ हुई अमित शाह की बैठक का उद्देश्य 48 सीटों पर तालमेल के मुद्दे को सुलझाना था, जिन पर सहमति नहीं बन पाई थी। इससे पहले तीनों दलों ने 240 सीटों पर सीट बंटवारे पर सफलतापूर्वक सहमति जताई थी, जिसे भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के सामने रखा गया था।
महायुति बनाम महाविकास अघाड़ी
बता दें इस बार के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का गठबंधन और विपक्षी महाविकास अघाड़ी जिनमें कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) के बीच टक्कर होगी।