Delhi Air Pollution: ठंड की दस्तक से पहले दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने लगा है। कई इलाकों में एक्यूआई (AQI) 300 पार जा चुका है। इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
इस क्रम में गोपाल राय ने कहा कि समस्त उत्तर भारत में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। दिल्ली का AQI Poor श्रेणी में है लेकिन 13 स्थान ऐसे हैं, जहां AQI का स्तर 300 के पार पहुंच चुका है।
दिल्ली में 13 Hotspot की हुई पहचान
मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से आनंद विहार में प्रदूषण का स्तर काफी अधिक था। जिसके बाद हमने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वह 13 HotSpot स्थानों में स्थानीय स्तर पर प्रदूषण के कारक का पता लगाएं। जिससे वहां के हिसाब से योजना बनाई जा सके। दिल्ली के सभी 13 Hot Spot वाले स्थानों पर कार्य योजना बनाने के लिए MCD के डिप्टी कमिश्नर को वहां का इंचार्ज बनाया गया है। इसके साथ ही सभी Hot Spots के लिए Coordination Committee बनाई गई है। आनंद विहार में प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण उत्तर प्रदेश से आने वाली BS-3 और BS-4 की डीजल बसें हैं और वहां NCRTC का निर्माण प्रोजेक्ट भी प्रदूषण बढ़ा रहा है।
“कहां हैं यूपी के पर्यावरण मंत्री”
गोपाल राय ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के नेता दिखावा करना बंद करें। दिल्ली में दो Smog Tower बनाए गए हैं। दिल्ली सरकार के द्वारा एक स्माग Tower का निर्माण करवाया गया है दूसरा केंद्र सरकार के द्वारा तैयार करवाया गया है। उन्होंने कहा कि 4 राज्यों के पर्यावरण मंत्री कहां हैं? कौन लेगा जिम्मेदारी ? BJP सरकार प्रदूषण बढ़ाने में भूमिका निभा रही है। आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली से पंजाब तक पूरी जिम्मेदारी के साथ प्रदूषण से निपटने के लिए काम कर रही है।