Valmiki Jayanti 2024: पूरे देशभर में हर्षोल्लास के साथ महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई जा रही है। आम आदमी पार्टी धूमधाम से महर्षि वाल्मीकि जयंती मना रही है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भगवान वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव पर लाल किला पर आयोजित शोभा यात्रा में हिस्सा लेकर पूजन-अर्चन कर देशवासियों के कल्याण और सुख-शांति की कामना की।
इस दौरान उनके साथ दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन और विधायक कुलदीप कुमार मौजूद रहे।
जयंती में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आप मुखिया केजरीवाल ने कहा कि भगवान वाल्मीकि के जीवन से हमें काफी प्रेरणा मिलती है। जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, तबसे हमने वाल्मीकि समाज के हित में कई निर्णय लिए हैं। दिल्ली सरकार में वाल्मीकि समाज का पहला मंत्री और विधानसभा का डिप्टी स्पीकर आम आदमी पार्टी ने बनाया था।
600 से ज्यादा सफाईकर्मियों को पक्का किया
बुधवार को MCD ने 600 से ज्यादा सफाईकर्मियों को पक्का किया है। इसे लेकर केजरीवाल ने कहा कि MCD में कल 600 से ज्यादा सफाईकर्मियों को पक्का हमारी सरकार ने किया और इससे पहले भी हजारों सफाईकर्मियों को पक्का किया है। MCD में जब से हमारी सरकार आई है तब से सफाईकर्मियों को महीने के पहले हफ्ते में तनख्वाह मिलने लगी है।
CM मान ने वाल्मीकि मंदिर में म्यूजियम बनवाया
केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में CM भगवंत मान जी ने आज ही एलान किया है कि वहां भी सफाईकर्मियों को पक्का करने का काम शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही अमृतसर में भगवान वाल्मीकि जी के मंदिर में 32 करोड़ रुपए खर्च करके म्यूजियम बनाया है। जहां 14 हाईटेक गैलरी में 3D और 4D के जरिए भगवान वाल्मीकि जी के जीवन का चित्रण किया गया है।