Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी जहां सरकार बनाने की तैयारी कर रही है. वहीं, इस बीच हरियाणा में नेता विपक्ष की नियुक्ति से पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक तरह से शक्ति प्रदर्शन किया है.
कांग्रेस के 30 विधायक बुधवार (16 अक्टूबर) को पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे. भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मिलाकर कुल 31 विधायक बैठक में शामिल हुए.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जानकारी देते हुए कहा, “यह एक अनौपचारिक बैठक थी. सभी ने कहा कि हम हरियाणा, देश और पार्टी के लिए लड़ेंगे. सीएलपी को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई. आदमपुर से विधायक चन्द्रप्रकाश से बातचीत हुई. बैठक में सभी को बुलाया गया. कुछ लोग निजी कारणों से नहीं पहुंचे. विपक्ष के नेता के चुनाव के लिए 18 अक्टूबर को चंडीगढ़ में बैठक होगी.”
सैलजा गुट के विधायक नहीं पहुंचे
ये बैठक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की तरफ़ से बुलाया गया था. कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा गुट के विधायकों और रणदीप सुरजेवाला के विधायक पुत्र को छोड़ सभी MLAs भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर मौजूद रहे. हांलाकि हुड्डा कैंप की ओर से इसे अनौपचारिक बैठक बताया जा रहा है लेकिन साफ़ तौर पर इसे कांग्रेस आलाकमान को संदेश देने के लिए हुड्डा के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है.
भूपेंद्र हुड्डा के आवास पर कौन-कौन MLAs पहुंचे?
भूपेंद्र हुड्डा के आवास पर 30 विधायक पहुंचे थे. इनमें निर्मल सिंह, पूजा, राम करण काला, अशोक अरोड़ा, मनदीप सिंह, मनदीप सिंह चट्ठा, देवेंद्र हंस, विकास शरण, इंदु राज नरवाल, विनेश फोगाट, बलवान सिंह दौलतपुरिया, जरनैल सिंह, शीशपाल खैरवाल, गोकुल सेतिया, भरत सिंह बेनीवाल, चंद्र प्रकाश, नरेश सेलवाल शामिल रहे. इसके अलावा कांग्रेस विधायक जसवीर सिंह, राजवीर सिंह फरटिया, बलराम दांगी, भरत भूषण बत्रा, शकुंतला खटक, कुलदीप वत्स, गीता भुक्कल, रघुवीर सिंह कादियान भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर हुई बैठक में मौजूद रहे.