Rajdeep Sardesai and Pawan Khera: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा और देश के वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पवन खेड़ा राजदीप सरदेसाई को कह रहे हैं कि ‘वो उन्हें सिरियसली (गंभीरता) नहीं लेते हैं।
इतना ही नहीं उन्होंने राजदीप सरदेसाई से कहा है कि टीवी रिपोर्ट देखना अब नेताओं को बंद कर देना चाहिए।
ये वायरल हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस की हार के बाद इंडिया टुडे टीवी डिबेट का है। जहां राजदीप सरदेसाई और पवन खेड़ा के बीच एग्जिट पोल के आंकड़ों को लेकर तीखी बहस हुई। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने यह तक कह दिया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में वो टीवी पर भरोसा करने की गलती नहीं करेंगे। हालांकि राजदीप सरदेसाई ने भी कहा कि कांग्रेस अपने ओवर-कॉन्फिडेंस का ठीकरा मीडिया पर फोड़ रही है।
‘तुम 101 प्रतिशत झूठे हो, तुम्हे देखकर…’, गडकरी ने लगाई राजदीप सरदेसाई की क्लास, लोग बोले- ये घनघोर बेइज्जती
पवन खेड़ा बोले- महाराष्ट्र चुनाव को लेकर टीवी देखना करना होगा बंद
राजदीप सरदेसाई पवन खेड़ा ने पूछते हैं कि आप हरियाणा वाली गलती महाराष्ट्र में नहीं दोहराएंगे? इसपर पवन खेड़ा कहते हैं,
”सबसे पहले हमें टीवी चैनल अब देखना बंद कर देना चाहिए। जो भी राजनीति में सक्रिय हैं और भी चुनाव लड़ने वाले हैं या लड़ेंगे, उन सबको टीवी स्विच ऑफ करके बंद कर देना चाहिए।”
जिसके बाद राजदीप सरदेसाई पूछते हैं आखिर ऐसा क्यों? पवन खेड़ा जवाब में कहते हैं, ”टीवी हमेशा आपको भ्रमिक करता है। टीवी देखकर आपको विश्वास हो जाता है कि आप जीतने वाले हैं या फिर हारने वाले हैं, इसलिए इसे देखना ही बंद कर देना चाहिए।”
जब पवन खेड़ा बोले- मैं आपको सीरियस नहीं लेता हूं
हालांकि जवाब में राजदीप सरदेसाई बोलते हैं कि ”आप अपने ओवर-कॉन्फिडेंस का ठीकरा टीवी पर फोड़ रहे हैं। आप मीडिया पर्सन और एग्जिट पोल को अपनी हार के लिए जिम्मेदार बता रहे हैं।”
इसके जवाब में पवन खेड़ा कहते हैं,
”ऐसा नहीं है, मैं आपको कभी भी सीरियस (गंभीरता) नहीं लेते हैं। आपके मुंह पर मैं ये बात कह रहा हूं…इसके लिए मुझे माफ कीजिए, लेकिन हमने आप लोगों को गंभीरता से लेना छोड़ दिया है।”
कौन हैं पलकी शर्मा, जिन्होंने लंदन में ‘मोदी’ के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाने वालों की उड़ाई धज्जियां, Video वायरल
सोशल मीडिया पब्लिक ने राजदीप सरदेसाई को किया ट्रोल
इस टीवी डिबेट का वीडियो वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया एक्स पर इसे कई लोगों ने शेयर किया है। कई सोशल मीडिया यूजर ने कहा है कि राजदीप सरदेसाई की ऐसी बेइज्जती तो कई लोगों ने कई बार टीवी पर की है।
यूजर @AshishSinghKiJi ने लिखा, ”कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने राजदीप सरदेसाई को ट्रोल किया। लेकिन पवन सर बिल्कुल सही कह रहे हैं, टीवी चैनल और तथाकथित एग्जिट पोल पर विश्वास करना बंद करें।”
यूजर @SaffronSunanda ने लिखा, ”राजदीप: अपने अति आत्मविश्वास के लिए मीडिया को क्यों दोष दें? पवन खेड़ा: हम आपको गंभीरता से नहीं लेते। अब तो कांग्रेसियों ने भी राजदीप सरदेसाई की बेइज्जती करनी शुरू कर दी है।”