Punjab CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सीमावर्ती क्षेत्र डेरा बाबा नानक में दशहरा मनाएंगे। डेरा बाबा नानक के भगत सिंह स्टेडियम में शनिवार को धूमधाम से विजयादशमी मनाया जाएगा।
शुक्रवार को पंजाब के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने समारोह स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया।
सीएम के कार्यक्रम का जायजा लेने डीआईजी बार्डर रेंज सतेंद्र सिंह और एसएसपी बटाला पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत में डीआईजी बार्डर रेंज सतेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को डेरा बाबा नानक में दशहरा मनाने मुख्यमंत्री भगवंत मान आ रहे हैं। उन्होंने समारोह स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। ये इलाका बार्डर की वजह से संवेदनशील है। वहीं, आप पंजाब के वरिष्ठ नेता एवं डेरा बाबा नानक के हलका इंचार्ज गुरदीप सिंह रंधावा ने बताया कि यह गर्व की बात है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान डेरा बाबा नानक में दशहरा मनाने आ रहे हैं।
सीएम मान के दौरे से पहले पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस यूनिट और स्पेशल फोर्स को तैनात कर दिया गया है। ACP रैंक के अधिकारी भी तैनात किए गए हैं। जिला प्रशासन जोरशोर से तैयारियों में लगी है।