कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर गोगी का बड़ा बयान
बाढ़ ही खेत को खाएगी तो मेजोरिटी कैसे आएगी।
इलेक्शन की कमान जिनके हाथों में थी वही बाड़ थे।
मेरे व्यक्तिगत चुनाव में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भितरघात की।
इस चुनाव में पोलराइजेशन भी हुआ
कुमारी शैलजा को इग्नोर करने का नुकसान हुआ चुनाव में।
इतनी सीनियर नेता को पिछली सीट पर बैठा दोगे तो नुकसान होगा ही ।
आदमी की व्यक्तिगत एक पार्टी से बड़ी हो जाए तो नुकसान होना तय है।
बापू बेटे के हाथ में कमान थी, उनकी EGO की वजह से सत्यानाश हुआ है