Haryana Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि जब सारे हत्तोसाहित थे और सारे आंकड़े हमारे खिलाफ थे, तब भी मैंने कहा कि आएगी तो बीजेपी ही.
उन्होंने कहा, ”लोग सत्ता विरोधी लहर की बात करते हैं, लेकिन सत्ता के पक्ष में लहर की बात किसी को पता नहीं है. हमने काम किए, ईमानदारी से किए, भ्रष्टाचार दूर किया. लूट राज पर ब्रेक लगाई.”
ईवीएम पर क्या बोले अनिल विज?
ईवीएम पर बीजेपी नेता अनिल विज ने कहा कि अगर वे (कांग्रेस) चुनाव नतीजों को स्वीकार नहीं करते तो चुल्लू भर पानी में डूब मरें. जहां नतीजे तुम्हारे खिलाफ हों वहां EVM खराब है और जहां नतीजे तुम्हारे पक्ष में हों वहां EVM ठीक हैं.”
आम आदमी पार्टी (AAP) पर अंबाला कैंट से विधायक चुने गए अनिल विज ने कहा, “मैंने बार-बार कहा है कि आम आदमी पार्टी का नाम बदलकर जमानत जब्त पार्टी हो गया है.”
हरियाणा में किसे कितने वोट?
हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 48, कांग्रेस ने 37, आईएनएलडी ने दो और अन्य ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की है. यहां बीजेपी को 39.94 फीसदी, कांग्रेस को 39.09 फीसदी, आईएनएलडी को 4.14 फीसदी, जेजेपी को 0.09 फीसदी, बीएसपी को 1.82 फीसदी और आप को 1.79 फीसदी वोट मिले हैं.
राज्य में सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जरूरत होती है. बीजेपी ने पहले ही मुख्यमंत्री पद की घोषणा कर दी थी. माना जा रहा है कि 12 अक्टूबर को नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. नायब सिंह सैनी को लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने राज्य का मुख्यमंत्री बनाया था. तब बीजेपी ने जेजेपी से गठबंधन तोड़कर मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री पद से हटा दिया था.