झज्जर: बादली से बीजेपी उम्मीदवार ओम प्रकाश धनखड़ कहते हैं, “…हम शानदार नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. दोपहर में साफ हो जाएगा कि हम सरकार बना रहे हैं…हर कोई दावे करता है लेकिन नतीजे हमें बताएंगे कि किसके दावे सच्चे हैं ।”
उनका यह भी कहना है, “एग्जिट पोल कभी सही होते हैं, कभी ग़लत. छत्तीसगढ़ में पोल के मुताबिक़ कांग्रेस की सरकार बन रही थी लेकिन बीजेपी ने वहां सरकार बना ली…”