नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय एजेंसियां, सुरक्षाबल और पुलिस के लगातार ऑपरेशन का नतीजा 2024 में सामने आ रहा है। पिछले 9 महीनों में छत्तीसगढ़ के नक्सल आतंक वाले क्षेत्रों में विशेष नजर रखी जा रही है। हाल ही में नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले की सीमा में थुलथुली और नेंदूर गांव के बीच अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 13 महिलाओं समेत कुल 31 नक्सली मारे गए थे। इस बीच दिल्ली में एक अहम बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियानों की अब तक की सफलता को लेकर अहम बात कही है।
देश के नक्सल प्रभावित राज्यों में जारी नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियानों पर एक अहम बैठक आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की, जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और अन्य नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया।
बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को नक्सलवाद से निपटने में सफलता के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की सराहना की और जनवरी से अब तक 194 नक्सलियों के खात्मे, 801 की गिरफ्तारी और 742 के आत्मसमर्पण का हवाला दिया।
विज्ञान भवन में बैठक के दौरान शाह ने नक्सली युवाओं से हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की और कहा कि पूर्वोत्तर में लगभग 13,000 लोगों ने समर्पण किया है। उन्होंने कहा, “मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री, डीजीपी और पूरी टीम को बधाई देता हूं। जनवरी से अब तक 194 नक्सली मारे गए हैं, 801 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं और 742 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं। मैं नक्सलवाद से जुड़े सभी युवाओं से अपील करता हूं कि वे नक्सलवाद छोड़ दें…चाहे पूर्वोत्तर हो या जम्मू-कश्मीर, लगभग 13000 लोग हथियार छोड़कर मुख्यधारा में आ गए हैं।”