कांग्रेस नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की प्रेसवार्ता
एग्जिट पोल तो कल आए हैं हम पिछले 1 महीने से कह रहे हैं की कांग्रेस आ रही है – हुड्डा
हम भारी बहुमत से आ रहे हैं
*क्षेत्रीय दलों पर कहा की मुकाबला भाजपा कांग्रेस का था, वोट काटू पार्टियों का नही – हुड्डा*
*सीएम का फैसला विधायक करेंगे और आलाकमान लेगा*
*ना मैं टाएर्ड हु ना रिटायर्ड हूं – हुड्डा*
सीएम नायब सैनी की सीट भी फंसी हुई है – भूपेंद्र हुड्डा
हरियाणा के लोग फैसला कर चुके हैं,
कांग्रेस बहुमत से सरकार बनाएगी
बीजेपी लोकसभा में भी कई दावे करती थी,
90 के 90 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का वोट बैंक बड़ा है,
मुख्यमंत्री कौन होगा हाई कमान तय करेगा, विधायकों के वोट तय करेंगे,
हरियाणा के लोगों ने 2005 से 2014 काँग्रेस की सरकार थी उसकी उपलब्धि और 2014 से 2024 बीजेपी का काम देखा
राहुल गांधी की यात्राओं का हरियाणा को फायदा मिला है
हरियाणा में मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी का था,,,लोगों ने वोट काटने वाली रीजनल पार्टियों को लोगों ने पसन्द नहीं किया,
मैं हरियाणा के लोगों का धन्यवाद किया करता हूँ
मैं न रिटायर्ड हुआ हूँ न टायर्ड हुआ हूँ
लाडवा सीट भी फंसी हुई है,