बाेकाराे, 6 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने रविवार को सीसीएल के बोकारो एंड करगली क्षेत्र में कारो कोल हैंडलिंग प्लांट और कोनार कोल हैंडलिंग प्लांट का शिलान्यास किया।
इन परियोजनाओं की क्षमता सात मिलियन टन और पांच मिलियन टन प्रतिवर्ष है। मंत्री ने कोनार परियोजना के शिलान्यास के दौरान पौधरोपण भी किया।
फर्स्ट माइल रेल कनेक्टिविटी की दिशा में ये दोनों कोल हैंडलिंग प्लांट एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा, जिसके तहत कोयला खदानों से उत्पादित कोयले को निकटतम रेलवे सर्किट तक ले जाने की व्यवस्था की जायेगी। यहां से इसे देशभर के ताप विद्युत संयंत्रों तथा अन्य उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जाएगा। वर्तमान में इन खानों से कोयला सड़क मार्ग से रेलवे साइडिंग तक लाया जाता है।
कोनार कोल हैंडलिंग प्लांट:
इस संयत्र में रिसीविंग हॉपर, क्रशर, 10000 टन क्षमता के कोयला भंडारण बंकर और 1.6 किमी लंबा कन्वेयर बेल्ट सम्मिलित हैं, जिनकी सहायता से कोयले को 1000 टन भंडारण क्षमता के साइलो बंकर द्वारा रेलवे वैगनों में स्थानांतरित किया जाएगा। पांच मिलियन टन प्रति वर्ष क्षमता की इस परियोजना की लागत 322 करोड़ है। इस परियोजना के प्रारंभ होने से वर्तमान रेक लोडिंग समय पांच घंटे से घटकर एक घंटा हो जाएगा, जिससे कोयल प्रेषण में तेजी आएगी और रेक की उपलब्धता बढ़ेगी।
कारो कोल हैंडलिंग प्लांट:
इस संयत्र में रिसीविंग हॉपर, क्रशर, 15000 टन क्षमता के कोयला भंडारण बंकर और 1किमी लंबा कन्वेयर बेल्ट सम्मिलित हैं, जिनकी सहायता से कोयले को 4000 टन भंडारण क्षमता के साइलो बंकर द्वारा रेलवे वैगनों में स्थानांतरित किया जाएगा। सात मिलियन टन प्रति वर्ष क्षमता की इस परियोजना की लागत 410 करोड़ है। इसके परियोजना के प्रारंभ होने से वर्तमान रेक लोडिंग समय पांच घंटे से घटकर एक घंटा हो जाएगा, जिसे कोयल प्रेषण में तेजी आएगी।
ये एक क्लोज्ड-लूप, पूर्ण यंत्रीकृत प्रणाली है जो सड़क द्वारा परिवहन को समाप्त करके कोयले के प्रेषण में तेजी और दक्षता लाएगी और इस प्रकार से डीजल की खपत न्यूनीकृत करेगी। इस परियोजना के आरंभ होने पर धूल और वाहन जनित प्रदूषण कम होगा, जिससे क्षेत्र के पर्यावरण में गुणात्मक सुधार होगा।
सीएमडी सीसीएल निलेंदु कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम सीसीएल कई नई परियोजनाओं की शुरूआत कर रहा है,जिससे कोयला उत्पादन एवं प्रेषण में वृद्धि आएगी।
इस माैके पर गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाशचौधरी, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह (अनूप सिंह), कोल इंडिया के अध्यक्ष पीएम प्रसाद, सीएमडी सीसीएल निलेंदु कुमार सिंह, निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक तकनीकी (संचालन) हरीश दुहान, निदेशक तकनीकी (योजना, परियोजना) सतीश झा एवं श्रमिक संघों के प्रतिनिधिगण, महाप्रबंधक, विभागाध्यक्षग सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।