मुख्य सचिव TVSN प्रसाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस
हरियाणा के सीईओ पंकज अग्रवाल भी साथ मौजूद
हरियाणा में अब तक 52.4 फ़ीसदी हुआ मतदान
TVSN प्रसाद ने सभी जिलों के वोट प्रतिशत के आंकड़े रखें
चुनाव आयोग की निर्देश पर पूरे प्रबंध किए गए है
70 % से ज्यादा मतदान की उम्मीद है — TVSN प्रसाद
आज बड़े अच्छे तरीके से मतदान हो रहा है
कई बार 5 बजे के बाद भी वोटर लाइन में लगते है
उम्मीद है की NCR का मतदान % बढ़ेगा
6 बजे पहले जो भी मतदान केंद्र में पहुंचेगा, मतदान करेगा
ऐसा कोई बड़ी घटना नहीं हुई, जिससे से मतदान रुका हो
कुछ घटनाएं हुई है पुलिस जांच कर रही है।
EVM में गड़बड़ी का कोई मामला सामने नहीं आया
शांत तरीके से चुनाव का श्रेय जनता को जाता है– TVSN प्रसाद
हरियाणा की जनता पूरी जागरूक है
भारत की चुनाव प्रणाली पूरी दुनिया के सामने एक मिसाल है– TVSN प्रसाद