National Highway Accident: उत्तराखंड के ऋषिकेश-चम्बा नेशनल हाईवे पर शनिवार को उस समय अफरातफरी मच गई। जब 39 आईटीबीपी जवानों से भरी बीच हाईवे पर पलट गई। हादसा ऋषिकेश-चम्बा नेशनल हाईवे पर ताछिला के पास हुआ। हादसे में सात आईटीबीपी जवानों के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि आईटीबीपी जवानों को लेकर बस उत्तरकाशी की ओर जा रही थी। हादसा होते ही नेशनल हाईवे पर अफरातफरी मच गई।
शनिवार दोपहर को ऋषिकेश-चम्बा नेशनल हाईवे पर हादसा होते ही चीख पुकार मच गई। इस दौरान स्थानीय लोगों और लोकल पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में घायल सात जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान नेशनल हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। आईटीबीपी की बस में 39 जवान सवार थे।