Haryana Election 2024 News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की वोटिंग जारी है। इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान देकर हलचल मचा दी है। अंबाला कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज ने कहा कि ”हरियाणा में बीजेपी अपनी सरकार बनाएगी।
अगर पार्टी मुझे चाहेगी तो सीएम का फैसला पार्टी करेगी, तो हमारी अगली बैठक मुख्यमंत्री आवास में होगी. मैं पार्टी में सबसे वरिष्ठ हूं।
ज्ञात हो कि हरियाणा चुनाव से पहले ही भाजपा के अन्य बड़े नेता यह स्पष्ट कह चुके हैं कि इलेक्शन मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में ही लड़ा जा रहा है। यदि जनता फिर बीजेपी को चुन कर सरकार में लाती है, तो नायब सैनी ही सीएम बने रह सकते हैं। इसके बावजूद अनिल विज निरंतर इस उम्मीद में हैं कि पार्टी आलाकमान मुख्यमंत्री पद से नवाज सकती है।
#WATCH | Ambala: BJP candidate from Ambala Cantt Assembly seat Anil Vij, says "…BJP will form its govt in Haryana. CM will be decided by the party if the party wants me, then our next meeting will be in the Chief Minister's residence. I am the senior most in the party…" pic.twitter.com/5ym2LCZW2I
— ANI (@ANI) October 5, 2024
कुमारी शैलजा पर किया कटाक्ष
इसके अलावा उन्होंने भाजपा की जीत का दावा किया, तो वहीं कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा और भूपेंदर सिंह हुड्डा के बीच पनपे मतभेद पर कटाक्ष भी किया। अनिल विज कहा कि ”अंबाला के लोग शांति से रहना चाहते हैं, वे यहां दोबारा गुंडागर्दी नहीं चाहते है। शांति का मतलब है कमल का निशान। हरियाणा में बीजेपी अपनी सरकार बनाएगी। कुमारी शैलजा कांग्रेस में घुटन महसूस कर रही हैं, पार्टी में उनका सम्मान नहीं हो रहा है।
याद रहे कि कुछ समय पूर्व ही अनिल विज ने यह दावा भी किया था कि अगर वह मुख्यमंत्री चुने जाते हैं, तो हरियाणा की तस्वीर बदल कर रख देंगे। उन्होंने अपनी वरिष्ठता को कारण बताते हुए सीएम पद के लिए दावेदारी जताई थी। उस दौरान उन्होंने कहा था कि उन्होंने अंबाला कैंट से 6 बार विधानसभा चुनाव विजय हासिल की हैं, लेकिन पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा है। अब जनता की मांग पर वह सीएम पद के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं।