केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री और बीजेपी नेता किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का विपक्ष के नेता के रूप में होना भारत के लिए एक “श्राप” है.
उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी ने न तो संविधान पढ़ा है और न ही वे इसकी भावना को समझते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जैसे व्यक्ति का विपक्ष का नेता (एलओपी) बनना हमारे देश के लिए अभिशाप है. मेरा मानना है कि ऐसे व्यक्ति का संविधान को छूना भी अनुचित है.
उनके मुंह से संविधान शब्द निकलना भी अपमान- रिजिजू
रिजिजू ने कहा, ‘राहुल गांधी जैसे इंसान का हमारे देश में लीडर ऑफ अपोजिशन बनना देश के ऊपर एक श्राप है. जो आदमी ना संविधान को पढ़ा है, ना संविधान की स्प्रिट को समझते हैं. जिसके पूरे परिवार ने बाबा साहेब आंबेडकर के परिवार का अपमान किया, उसके मुंह से संविधान का शब्द निकलना भी अपमान हैं. मैं ऐसा मानता हूं कि ऐसे इंसान का संविधान की किताब पर हाथ लगाना भी उचित नहीं हैं. ये तो हमारी बदकिस्मती है कि ऐसा आदमी लीडर ऑफ अपोजिशन बना है और मुझे डील करना पड़ता है.’
यह पहली बार नहीं है जब रिजिजू ने राहुल गांधी पर इस तरह का हमला किया है. पिछले महीने भी उन्होंने इसी तरह का हमला किया था.
तब उन्होंने एक्स पर लिखा था, ‘अब, वह मिस इंडिया प्रतियोगिताओं, फिल्मों, खेलों में आरक्षण चाहते हैं! यह केवल “बाल बुद्धि” का मुद्दा नहीं है, बल्कि उनकी जय-जयकार करने वाले लोग भी उतने ही जिम्मेदार हैं! बाल बुद्धि मनोरंजन के लिए अच्छी हो सकती है पर अपनी विभाजनकारी चालों में, हमारे पिछड़े समुदायों का मजाक न उड़ाएं.’