कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने एक्स पर ट्वीट करते हुए असीम गोयल और बीजेपी पर निशाना साधते हए कहा
असीम गोयल के बाद भाजपा IT सेल द्वारा एक और फेक लैटर! मेरे नाम से जारी किया गया ये लेटर युवाओं को भ्रमित करने और लिस्ट न निकलवा पाने की भाजपा सरकार की विफलता का ठीकरा विपक्ष पर फोड़ने की नाकाम कोशिश है। ये भाजपा के हार का प्रतीक है ।
4 दिन के बाद हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनते ही जनता में भ्रम, झूठ व द्वेष फैलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करवाई जाएगी।
बीजेपी IT सेल और उसके समर्थकों द्वारा लगातार कांग्रेस के नेताओं के विरुद्ध फर्जी वीडियो, फर्जी खबरें और फेक जानकारियां वायरल की जा रही हैं। हम हर एक फेक न्यूज़ का रिकॉर्ड रखेंगे।