दुबई/मुंबई: करीब 70 घंटों के इंतेजार के बाद श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई पहुंच चुका है. अनिल कपूर मुंबई एयरपोर्ट पर उनके पार्थिव शरीर को लेने पहुंचे हैं. प्राइवेट जेट के जरिए बोनी कपूर और बेटे अर्जुन कपूर दुबई से श्रीदेवी का पार्थिव शरीर लेकर मुंबई पहुंच गए हैं.
LIVE UPDATES:
10.00 PM : श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस में रखा जा चुका है और चंद मिनटों में उनका पार्थिव शरीर लोखंडवाला के लिए रवाना हो जाएगी. अनिल कपूर और अमर सिंह भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे.
09: 50 PM: इमीग्रेशन और कस्टम क्लियरेंस की प्रकिया पूरी हो चुकी है. कोकिलाबेन अस्पताल की एंबुलेंस एयरपोर्ट पर मौजूद है. श्रीदेवी का पार्थिव शरीर एयरपोर्ट के गेट नंबर 8 से बाहर लाया जाएगा.
09:44 PM: जिस प्राइवेट जेट से श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को लाया गया है उसमें कुल 10 लोग सवार थे. फ्लाइट में 6 परिवार के सदस्य, एक सहायिका और कपूर परिवार के तीन खास दोस्त हैं.
09:40 PM: श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को लेने के लिए अनिल कपूर और अनिल अंबानी एयरपोर्ट पर मौजूद हैं.
09:28 PM: मुंबई पहुंचा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर. पति बोनी कपूर और बेटा अर्जुन कपूर प्राइवेट जेट से उनका पार्थिव शरीर लेकर मुंबई पहुंचे हैं.
09 :00 PM: अनिल कपूर एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. वहां श्रीदेवी का पार्थिव शरीर लेकर दुबई से मुंबई आ रहे हैं अर्जुन कपूर और बोनी कपूर.
08:30 PM: श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को लेने के लिए मुंबई एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए अनिल कपूर. 9.30 बजे तक मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंच सकता है श्रीदेवी का पार्थिव शरीर.
07:06 PM: परिवार द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि श्रीदेवी के परिवार की ओर से आए बयान के मुताबिक श्रीदेवी का अंतिम संस्कार कल (28 फरवरी) दोपहर 3.30 बजे होगा. विले पार्ले के सेवा समाज शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा
07 :05 PM: परिवार द्वारा जारी किए गए आधिकारिक बयान के अनुसार अंतिम दर्शन के लिए श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को अंधेरी के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब के गार्डन नंबर 5 में रखा जाएगा. बता दें कि कल सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे के बीच अंतिम दर्शन किए जा सकेंगे.
05:30 PM: श्रीदेवी का पार्थिव शरीर दुबई एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना हो चुका. रात करीब 10:30 बजे तक उनके पार्थिव शरीर के भारत पहुंचने की उम्मीद है.