प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। ये बैठक दिल्ली स्थित बीजेपी के नए मुख्यालय ‘6-A, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग’ पर शाम को 4 बजे होगी. सूत्रों के मुताबिक बैठक में 2019 लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी शासित राज्यों में केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी बैठक में शिरकत करेंगे. बैठक में विकास और गरीब कल्याण से जुड़ी योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया जाएगा. साथ ही ये विचार किया जाएगा कि उनका कैसे और बेहतर तरीके से क्रियान्वयन किया जाए।
प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष शाह का हमेशा ये जानने पर जोर रहा है कि केंद्र सरकार और राज्य की जो योजनाएं हैं, उनका लाभ समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंच रहा है या नहीं. बीजेपी शासित राज्यों में आम आदमी तक इनका लाभ पहुंचे, इस मामले में प्रधानमंत्री और पार्टी अध्यक्ष किसी तरह की कोताही नहीं देखना चाहते. दोनों संसदीय दल की बैठक में और पार्टी के दूसरे फोरमों पर जोर देते रहे हैं कि सांसद-विधायक समेत पार्टी के सभी प्रतिनिधियों को अपने अपने क्षेत्रों में ये देखना चाहिए कि योजनाओं को सही ढंग से लागू किया जा रहा है या नहीं. विशेष तौर पर गांव, गरीब, किसान, दलितों, आदिवासियों, युवाओं और महिलाओं तक कल्याणकारी योजनाओं का पूरा पूरा फायदा मिले।
बता दें कि प्रधानमंत्री और पार्टी अध्यक्ष पहले भी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समय समय पर इस तरह की बैठकें करते रहे हैं. बुधवार की बैठक का उद्देश्य 2019 चुनावों को देखते हुए मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों को तमाम योजनाओं पर सही तरह से अमल सुनिश्चित करने का संदेश देना है।