कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया को हाई कोर्ट से MUDA (मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण) मामले में बड़ा झटका लगा है. राज्यापाल ने पिछले महीने सीएम पर मुकदमा चलाने की इजाजत दी थी, जिसके खिलाफ सीएम सिद्धारमैया ने हाई कोर्ट का रुख किया था, लेकिन कोर्ट ने आज उनकी याचिका को खारिज कर दिया है.
इसी के चलते अब बीजेपी सीएम के इस्तीफे की मांग कर रही है.
इस पर अब कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा, सीएम के इस्तीफा देने का कोई सवाल ही नहीं है. उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. वह किसी घोटाले में शामिल नहीं हैं. डिप्टी सीएम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, यह बीजेपी की एक राजनीतिक साजिश है.
‘सीएम के लिए यह झटका नहीं है’
डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार ने सीएम सिद्धारमैया का समर्थन करते हुए कहा, हम सीएम के साथ खड़े हैं, हम उनका समर्थन करते हैं. वह देश, पार्टी और राज्य के लिए अच्छा काम कर रहे हैं. डिप्टी सीएम शिवकुमार ने कहा, सीएम के लिए यह कोई झटका नहीं है, यह मेरे और हम सभी नेताओं के खिलाफ एक बड़ी साजिश है. उन्होंने कहा, हम इससे लड़ेंगे, हम इस देश की कानूनी व्यवस्था का सम्मान करते हैं, न्याय की कुर्सी से अन्याय नहीं होगा.
राज्यपाल ने मुकदमा चलाने की दी थी इजाजत
MUDA मामले में राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने 17 अगस्त को सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ मुकदमा चलाने को मंजूरी दे दी थी. राज्यपाल के इस फैसले के खिलाफ सीएम ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन अब कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया है. राज्यपाल ने पहले सीएम को इस मामले में कारण बताओ नोटिस भेजा था, जिसके बाद उन पर मुकदमा चलाने की इजाजत दी गई. सीएम सिद्धारमैया पर जमीन आवंटन में गड़बड़ी के आरोप है.
#WATCH | Bengaluru: Karnataka HC dismisses petition by CM Siddaramaiah challenging Governor's sanction for his prosecution in alleged MUDA scam.
Deputy CM DK Shivakumar says, "I am telling you again, there is no setback to the CM. It is a big conspiracy on all our leaders,… pic.twitter.com/VpLcSWUDyi
— ANI (@ANI) September 24, 2024
क्या है MUDA स्कीम?
मुडा एक स्कीम का नाम है जोकि साल 2020 में शुरू की गई थी, इस स्कीम के तहत मैसूर के विकास के लिए लोगों से उनकी जमीन ली गई थी. इस स्कीम में जमीन का 50:50 फॉर्मूला था. फॉर्मूला के मुताबिक जितनी जमीन ली गई उसकी 50 फीसदी जमीन या वैकल्पिक साइट उन्हें मुआवजे के तौर पर दी जानी थी.
मुडा स्कीम की शुरुआत साल 2020 में हुई थी. इस स्कीम में मैसूर के विकास के लिए लोगों से 50:50 के फॉर्मूले के तहत उनकी जमीन ली गई थी, जिसका मतलब है कि जितनी जमीन ली गई उसका 50 प्रतिशत या फिर कोई वैकल्पिक जमीन उन्हें मुआवजे के तौर पर दी जानी थी. हालांकि, साल 2023 में लोगों की इस स्कीम को लेकर शिकायतें सामने आने के बाद इस स्कीम को बंद कर दिया गया था.
सीएम की पत्नी पर आरोप
सीएम की पत्नी पार्वती पर भी आरोप है कि उनके पास मैसूर के केसारे गांव में 3 एकड़ की जमीन थी, यह जमीन MUDA स्कीम के तहत अधिग्रहित की गई थी और उनकी जमीन के बदले उन्हें मैसूर के एक पॉश इलाके में एक जमीन आवंटित की गई थी. हालांकि बाद में आरोप लगाया गया कि सीएम की पत्नी पार्वती को जो जमीन MUDA स्कीम के तहत दी गई थी वो उनसे ली गई जमीन से ज्यादा कीमत की थी.