Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड में भाजपा की परिवर्तन यात्रा में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर हेमंत सोरेन की सरकार जमकर आलोचना की।
भाजपा चुनाव प्रभावी शिवराज सिंह चौहान आज 23 सितंबर को पूर्वी सिंहभूम की बोहरागोड़ा में परिवर्तन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में लव जिहाद और लैंड जिहाद नहीं चलेगा।
शिवराज ने कहा है कि वो झारखंड में जल्द ही राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) लेकर आएंगे। शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘झारखंड में लव जिहाद नहीं चलेगा, लैंड जिहाद नहीं चलेगा। भाजपा सरकार आने पर हमारी बहन-बेटियों की तरफ कोई आँख उठाकर नहीं देख पाएगा।’
उन्होंने कहा कि सोरेन सरकार झारखंड में घुसपैठ करा रही है। घुसपैठिये रोजगार छीनने का काम कर रहे हैं, हमारी रोटी खतरे में है।झारखंड की माटी, बेटी और रोटी को सुरक्षित भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही करेगी।
शिवराज सिंह बोले- हम राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर बनाएंगे
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ”झारखंड वालों, मैं आज आपसे ये कहने आया हूं कि हम राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर बनाएंगे। ताकि कोई विदेशी घुसपैठिया अपना आधार कार्ड न बनवा पाए, वोटर लिस्ट में अपना नाम न लिखवा पाए।”
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ”मैं वचन देता हूं कि भाजपा सरकार आने पर विदेशी घुसपैठियों को चुन चुन कर बाहर निकाला जाएगा।”
झारखंड में लव जिहाद नहीं चलेगा, लैंड जिहाद नहीं चलेगा। भाजपा सरकार आने पर हमारी बहन-बेटियों की तरफ कोई आँख उठाकर नहीं देख पाएगा।
-केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी श्री @ChouhanShivraj जी#परिवर्तन_यात्रा_झारखंड pic.twitter.com/LlBtFFQgmd
— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) September 23, 2024
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हेमंत सरकार विदेशी घुसपैठियों को बुलाती है और वोटर लिस्ट में नाम डलवाती है। हेमंत सोरेन वोट के लालच में झारखंड की माटी का सौदा कर रहा है। हेमंत सोरेन तुम पर धिक्कार है।
शिवराज बोले- JMM यानि जुर्म, मर्डर और माफिया की सरकार
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘ JMM यानि जुर्म, मर्डर और माफिया की सरकार चला रहे हैं हेमंत सोरेन। हेमंत सोरेन मूर्ख बनाते हैं। पांच साल तक कोई रोजगार नहीं दिया और जब चुनाव के दो महीने बचे तो एक-एक हजार रुपये देकर डोरे डाल रहे हैं।’
शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार रेत लूटने का काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘मैं आज भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आपको वचन देता हूं कि झारखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर गरीब को पक्का मकान दिया जाएगा। गरीबों को मकान बनाने के लिए रेत फ्री में देंगे।’