रांची, 21 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री एवं विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार काे राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जाते जाते राज्य सरकार जनता को परेशान करने का हर तरीका अपना रही है।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में सीटों को बेचने वाली यह सरकार आज इंटरनेट बंद कराकर अपनी नाकामियों को छुपाना चाहती है। जनता को सब पता है कि कैसे पिछले पांच वर्षों में हेमंत सरकार ने युवाओं की नौकरियों बेची हैं। कैसे पूरे के पूरे सेंटर बेंच दिए गए हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जांच एजेंसियों को मिले व्हाट्सअप चैट में तो प्रश्न पत्रों और उनके रेट तक उजागर हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेल दिया है। उन्हाेंने कहा कि इंटरनेट बंद होने से करोड़ों के व्यापार पर असर पड़ा है। आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।