हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि “भारतीय जनता पार्टी जो कहती है उसको करके दिखाती है और आज भारतीय जनता पार्टी का मेनिफेस्टो जारी किया गया जिसमें झूठे वादे नहीं किए गए”।
श्री विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा भाजपा द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
*मुख्यमंत्री बनाए जाने का दावा – “मैंने अपनी बात कह दी है और आगे हाईकमान को तय करना है” – विज*
हरियाणा के मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर श्री विज द्वारा किए गए दावे के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “मैंने अपनी बात कह दी है और आगे हाईकमान को तय करना है कि क्या करना है क्या नहीं करना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा भर से लोग इस संबंध में प्रश्न (अनिल विज को सीएम बनाया जाए) कर रहे थे और मैंने अब उनके सवालों का जवाब भी दे दिया है”।
*”जितना जोश जनता में इस बार देखने को मिल रहा है आज से पहले कभी देखने को नहीं मिला” – विज*
अंबाला छावनी विधानसभा सीट से विपक्ष के उम्मीदवारों के खड़े होने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “मैं 6 बार विधानसभा का चुनाव जीत चुका हूं और सातवां चुनाव लड़ रहा हूं जितना समर्थन और जितना रिस्पांस इस बार मिल रहा है और जितना उमंग और जोश लोगों में इस बार देखने को मिल रही है आज से पहले कभी देखने को नहीं मिली। उन्होंने कहा कि मैंने बहुत सारे चुनाव लड़वाय भी हैं लेकिन जितना जोश जनता में इस बार देखने को मिल रहा है आज से पहले कभी देखने को नहीं मिला”।
*”इस बार कांग्रेस की बहुत बुरी हार होने वाली है” – विज*
कांग्रेस पार्टी पर जुबानी हमला करते हुए उन्होंने कहा कि “न केवल अंबाला में बल्कि सारे हरियाणा में यह कांग्रेस के गुट आपस में लड़ रहे हैं। यह कहीं पर प्रात्यक्षिक और कहीं पर अपेक्षित के रूप में लड़ रहे हैं और इसीलिए इस बार कांग्रेस की बहुत बुरी हार होने वाली है”।
*”कांग्रेस की पूरे देश में विश्वसनीयता खत्म हो गई है” – विज*
उन्होंने कहा कि “कांग्रेस की पूरे देश में विश्वसनीयता खत्म हो गई है और कल कांग्रेस ने जो मेनिफेस्टो जारी किया उसमें लगभग वही बातें थी जब हिमाचल में चुनाव हुए थे। तब भी उन्होंने कहा था कि हम महिलाओं को फ्री में देंगे हम इतने का सिलेंडर देंगे। आज हिमाचल के हालात देख लो, हिमाचल में उनकी सरकार कर्मचारियों को तनख्वाह तक नहीं दे पा रही है”।
*”कांग्रेस लोगों के साथ छल करती है और हमेशा से ही छल करती आई है” – विज*
उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस का अध्यक्ष कहता है कि हमारी सरकार नशे पर रोक लगाएगी जबकि हिमाचल में मुख्यमंत्री कहता है कि मैं भांग उगा कर बेचूंगा। उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि क्या यह है कांग्रेस पार्टी। कहां है राहुल गांधी, क्या राहुल गांधी का यही प्रशासन है। उन्होंने कहा कि केवल कांग्रेस लोगों के साथ छल करती है और हमेशा से ही छल करती आई है”।
*मेरे स्टार प्रचारक मेरी जनता है – विज*
अंबाला छावनी में स्टार प्रचारकों के ना आने को लेकर और पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “मेरे स्टार प्रचारक मेरी जनता है, मेरे मतदाता है और यह सब यही खड़े हैं। इस प्रश्न के उत्तर के बाद वहां खड़े लोगों ने भाई अनिल भी जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। उन्होंने कहा कि अंबाला छावनी की जनता तय कर चुकी है और आप नारा सुनिए की क्या लगाया है। उन्होंने दावा पेश करते हुए कहा कि जो काम अंबाला छावनी मैंने करके दिखाया है कोई और पार्टी का कोई और उम्मीदवार किसी विकास के बारे में कोई बात नहीं कर सकता क्योंकि अंबाला काम चाहता है”।
*अंबाला का चुनाव सारे देश के लिए एक उदाहरण पेश करेगा – विज*
उन्होंने कहा कि इस बार अंबाला का चुनाव सारे देश के लिए एक उदाहरण पेश करेगा क्योंकि जनता काम चाहती है जनता गुब्बारे बेचने वालों को नहीं चाहती।
*अम्बाला छावनी की जनता केवल काम चाहती है, जनता गुब्बारे बेचने वालों को नहीं चाहती : पूर्व मंत्री अनिल विज*
वहीं, चुनाव प्रचार के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी की जनता तय कर चुकी है कि इस बार काम को वोट डाली जाएगी। अम्बाला छावनी में विकास कार्य केवल उन्होंने करके दिखाए हैं, कोई अन्य पार्टी कोई विकास कार्य के बारे में बात नहीं कर सकती। इस बार अम्बाला छावनी के चुनाव को सारा देश देख रहा है और अम्बाला छावनी की जनता केवल काम चाहती है, जनता गुब्बारे बेचने वालों को नहीं चाहती।
पूर्व मंत्री अनिल विज ने आज बाजारों में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शॉप-टू-शॉप चुनाव प्रचार करते हुए वोट मांगे। जोरदार नारों के बीच चुनाव प्रचार निकलसन रोड भाजपा के चुनावी कार्यालय से प्रारंभ हुआ जोकि कबाड़ी बाजार, कसेरा बाजार, सराफा बाजार, पुल चमेली होता हुआ वापस कबाड़ी बाजार से निकलसन रोड पर पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुआ। सभी बाजारों की एसोसिएशनों द्वारा पूर्व मंत्री अनिल विज का फूल-मालाएं पहनाकर एवं शॉल ओढाकर स्वागत किया गया।