जम्मू-कश्मीर: फारूक अब्दुल्ला ने कहा – हम (INDIA गठबंधन) जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्ज़ा दिलाकर रहेंगे
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “हमने वादा किया है कि 1 लाख बच्चों को हम नौकरी देंगे।
विधवाओं को 5000 रुपए हर महीने मिलेगा। गरीबों को 12 सिलेंडर हर साल मिलेंगे…हम (INDIA गठबंधन) जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्ज़ा दिलाकर रहेंगे…सारा गठबंधन ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ का विरोध करेगा…”
#WATCH उधमपुर: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "हमने वादा किया है कि 1 लाख बच्चों को हम नौकरी देंगे। विधवाओं को 5000 रुपए हर महीने मिलेगा। गरीबों को 12 सिलेंडर हर साल मिलेंगे…हम (INDIA गठबंधन) जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्ज़ा दिलाकर रहेंगे…सारा… pic.twitter.com/EUFMW6sdao
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2024
सरकार जिस दिन अपने को दोषी मानकर बदलाव लाएगी, उस दिन से सकारात्मक परिवर्तन दिखाई देंगे : अखिलेश यादव
महाराष्ट्र के पुणे में मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाली एक युवती के आत्महत्या के मामले को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि सरकार जिस दिन अपने को दोषी मानकर बदलाव लाएगी, उस दिन परिवर्तन दिखाई देंगे।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ”’वर्क-लाइफ बैलेंस’ का संतुलित अनुपात किसी भी देश के विकास का एक मानक होता है। पुणे में एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी में काम करनेवाली एक युवती की काम के तनाव से हुई मृत्यु और उस संदर्भ में उसकी मां का लिखा हुआ भावुक पत्र देश भर के युवक-युवतियों को झकझोर गया है। ये किसी एक कंपनी या सरकार के किसी एक विभाग की बात नहीं बल्कि कहीं थोड़े ज्यादा, कहीं थोड़े कम, हर जगह लगभग एक-से ही प्रतिकूल हालात हैं।”
बिहार के नवादा अग्निकांड पर राहुल गांधी बोले- ‘प्रधानमंत्री का मौन बड़े षड़यंत्र पर स्वीकृति की मुहर…’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि नवादा में महादलितों का पूरा टोला जला देना, 80 से ज़्यादा परिवारों के घरों को नष्ट कर देना बिहार में बहुजनों के विरुद्ध अन्याय की डरावनी तस्वीर उजागर कर रहा है। अपना घर-संपत्ति खो चुके इन दलित परिवारों की चीत्कार और भयंकर गोलीबारी की गूंज से वंचित समाज में मचा आतंक भी बिहार की सोई हुई सरकार को जगाने में कामयाब नहीं हो पाए।
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी और NDA के सहयोगी दलों के नेतृत्व में ऐसे अराजक तत्व शरण पाते हैं – भारत के बहुजनों को डराते हैं, दबाते हैं, ताकि वो अपने सामाजिक और संवैधानिक अधिकार भी न मांग पाएं। और, प्रधानमंत्री का मौन इस बड़े षड़यंत्र पर स्वीकृति की मोहर है।
बिहार सरकार और राज्य पुलिस को इस शर्मनाक अपराध के सभी दोषियों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई कर, और पीड़ित परिवारों का पुनर्वास करा कर उन्हें पूर्ण न्याय दिलाना चाहिए।