देहरादून, (ब्यूरो): राज्यपाल ले.जन. गुरमीत सिंह (रिटा.) ने ट्यूजडे को राजभवन में पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा लिखित पुस्तक राष्ट्रीय एकता और हिंदी भाषा का विमोचन किया.
इस अवसर पर उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा विकसित उत्तराखंड यूनिवर्सिटी कनेक्ट डैशबोर्ड का भी राज्यपाल ने लोकार्पण किया.
एप से मिलेंगी जानकारियां
यूटीयू ने पूर्व में यूनिवर्सिटी कनेक्ट मोबाइल एप विकसित किया था. जिसे अब डेस्कटॉप और मोबाइल एप दोनों के लिए अपग्रेड किया गया है. इस एप से विवि में चलाये जा रहे पाठ्यक्रम, संकाय, प्रवेश, नामांकन, बजट, शिक्षक, कर्मचारी, छात्र, एमओयू, उपलब्धियां, प्रशिक्षण और प्लेसमेंट, प्रशिक्षण कार्यक्रम, बुनियादी सुविधाएं, आदि के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी संग्रहित की जायेंगी. राज्यपाल ने यूकॉस्ट से प्रकाशित कॉफी टेबल एडवेंट ऑफ एडवांस्ड एडमिनिस्ट्रेटिव इंटेलिजेंस का विमोचन भी किया. कॉफी टेबल बुक में राजभवन में राज्यपाल के निर्देशन में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में किए गए अभिनव प्रयासों के बारे में जानकारी उपलब्ध है. इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि हिंदी भारत की आत्मा ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता का प्रतीक भी है. उन्होंने पुस्तक के लेखन और हिंदी को देश और विदेशों में प्रचारित करने के लिए डॉ. निशंकय को बधाई दी. इस अवसर पर पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि हिंदी भारत की आत्मा है. हिंदी में ज्ञान, विज्ञान और अनुसंधान समाहित है. वहीं, यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने कॉफी टेबल बुक के बारे में जानकारी दी. कुलपति यूटीयू प्रो. ओंकार सिंह ने डैशबोर्ड के संबंध में अवगत कराया.