नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ बदसलूकी का आरोप लगा है. आरोप के मुताबिक केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी के एक विधायकों ने मुख्य सचिव के साथ बदसुलूकी की. इस घटना के विरोध में दिल्ली के अफसर हड़ताल पर चले गए हैं।
अब उस विधायक का नाम सामने आया है जिस पर बदसलूकी का आरोप है. विधायक हैं देवली सीट के प्रकाश जरवाल. आप विधायक प्रकाश जरवाल ने एलजी से मुख्य सचिव के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कर क़ानूनी कार्रवाई की माँग की. विधायक का आरोप है कि मुख्य सचिव ने उनके और विधायक अजय दत्त के ख़िलाफ़ जाति-सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया।
इस पूरे मामले में नया घटनाक्रम ये है कि सीएम के मीडिया सलाहकारों का कहना है दिल्ली सचिवालय पर अफसरों ने मंत्री इमरान हुसैन और आप नेता आशीष खेतान के साथ मारपीट की है।
मुख्य सचिव के आरोपों को दिल्ली सरकार ने बेबुनियाद बताते हुए उनपर उप राज्यपाल के इशारों पर काम करने का आरोप लगाया है।
अफसरों की मांग
दिल्ली के अफसरों का कहना है कि वो हड़ताल पर नहीं हैं, बल्कि वो दफ्तर जाएंगे, लेकिन काम नहीं करेंगे. उनकी मांग है कि जब तक विधायक माफी नहीं मांगते और मुख्य सचिव माफ नहीं कर देते तब तक वे अपना विरोध जारी रखेंगे और अपना काम नहीं करेंगे।
अफसर डीएन सिंह ने मांग की कि विधायक को बर्खास्त किया जाए. डीएन सिंह ने कहा कि उनके 30 साल के करियर में ऐसा कभी नहीं हुआ कि मुख्य सचिव के साथ ऐसा सुलूक किया गया हो।
हालांकि, इस मामले में अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है. इस मामले में अपनी सफाई पेश करते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा कि कल रात हुई बैठक में मुख्य सचिव के साथ कोई बदसलूकी नहीं हुई, बल्कि आम आमदी पार्टी की तरफ से कहा गया कि बैठक में मुख्य सचिव ने विधायकों से कहा कि वो उनके प्रति जवाबदेह नहीं हैं, एलजी को जवाब देंगे।
मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप के दो विधायकों के खिलाफ केज दर्ज करने की मांग की है।
आप की सफाई
अरविंद केजरीवाल ने आरोपों को खारिज किया है और कहा कि ऐसी कोई बदसुलूकी नहीं हुई है. आप नेता आतिशी मारलेना का कहना है, मुख्य मंत्री के आवास पर विधायकों की बैठक थी। मुख्य सचिव ने विधायकों के सवाल के जवाब देने से यह कहकर मना किया कि वो आप के नहीं, एलजी को जवाबदेह हैं।
कुछ विधायकों के खिलाफ मुख्य सचिव ने गंदे शब्द भी इस्तेमाल किए. ये गलत खबर है कि टीवी एड को लेकर मीटिंग में बहसबाज़ी हुई. सारी बहस इस बात को लेकर थी कि कैसे बड़ी संख्या में परिवारों को राशन नहीं मिल रहा है।
आपको बता दें कि बीते साल दिसंबर में प्रकाश को दिल्ली सरकार को मुख्य सचिव नियुक्त किया गया. अधिकारियों के साथ तीखे रिश्ते को लेकर आप की सरकार का इतिहास पुराना है।
साल 2015 में तत्कालीन एलजी नजीबजंग ने शकुंतला गैमलिन को मुख्य सचिव नियुक्त किया था. गैमलिन की नियुक्ति की आम आमदी पार्टी की सरकार ने भारी विरोध किया था।