हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी विधानसभा से आज अपना नामांकन पत्र भरा। नामांकन से पहले रोड शो में अम्बाला छावनी का पूरा जन-सैलाब उमड़ पड़ा और “अनिल विज जिंदाबाद” के नारों से पूरी अम्बाला छावनी गूंज उठी। हजारों की संख्या में उत्साह से लबरेज कार्यकर्ताओं के साथ अंबाला छावनी के बाजारों में रोड शो जहां से भी निकला वहां पूर्व मंत्री अनिल विज का आम जनता, बुजुर्गों, महिलाओं, दुकानदारों, बाजार एसोसिएशनों द्वारा फूलों की बरखा करते हुए जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर अनिल विज ने कहा कि “जैसा उत्साह आज देखने को मिला, उससे इस बार पहले से कई ज्यादा मतों से जनता विजयी कराएगी”।
गौरतलब है कि रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ व लोगों में उनके प्रति उत्साह उनकी विजय पताका को अभी से तय कर रहा है। नामांकन रोड शो से पहले पूर्व मंत्री अनिल विज के शास्त्री कालोनी स्थित आवास पर हवन हुआ जिसके उपरांत वह सीधा गांधी ग्राउंड में हजारों कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे, जहां ढोल-नगाड़ों की थाप पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। उनके गांधी ग्राउंड में पहुंचते ही नामांकन रोड शो प्रारंभ हुआ जोकि गांधी ग्राउंड से जगाधरी रोड, निकलसन रोड, सदर चौक, डीसी रोड, विजय रतन चौक, रेलवे रोड, फुटबाल चौक होते हुए अग्रवाल धर्मशाला पर संपन्न हुआ।