Jammu-Kashmir Chunav 2024: जम्मू-कश्मीर की फिजा में चुनावी रंग घुल चुका है। तीन चरणों में मतदान होने हैं। सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी बिसात बिछाने में जुटे हैं। इस बीच, पार्टी को बूस्ट करने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार को रैली को संबोधन करने पहुंचे।
खड़गे ने एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जोरदार हमला किया और कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस के गठबंधन को मजबूत बताया। खड़गे ने मोदी को झूठों का सरदार बताया।
खड़गे का बीजेपी पर हमला
अनंतनाग में आयोजित रैली के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी की चुनावी नीतियों और कार्यशैली पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को 20 और सीटें मिल जातीं तो बीजेपी के कई नेता जेल में होते। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी का ‘400 सीटें पार करने का सपना’ टूट चुका है, और अब वे 240 सीटों पर सिमट गए हैं। खड़गे ने कहा, “अगर हमें और सीटें मिलतीं, तो ये सब जेल में होते, क्योंकि ये लोग जेल में रहने के लायक हैं।”
नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन देख BJP बौखला गई है, इसलिए वह जम्मू-कश्मीर की लिस्ट बार-बार बदल रही है।
इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि BJP के लोग INDIA गठबंधन की एकता को देखकर डर गए हैं।
: कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge
📍 अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर pic.twitter.com/IQS6wAAS6j
— Congress (@INCIndia) September 11, 2024
मोदी को बताया ‘झूठों का सरदार’
खड़गे ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में आज हर जगह हमले हो रहे हैं, फिर भी मोदी जी झूठ बोलने में शर्माते नहीं हैं। क्योंकि वे ‘झूठों के सरदार’ हैं। लेकिन, हम सच बोलने वाले लोग हैं। हमने सच बोलकर देश को दशकों तक आगे बढ़ाया है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी बहुत भाषण देती है लेकिन काम और कथनी में बहुत अंतर है।
कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस का मजबूत गठबंधन
मल्लिकार्जुन खड़गे ने रैली में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के गठबंधन को मजबूत बताते हुए कहा कि यह गठबंधन किसी भी सूरत में कमजोर नहीं होगा। उन्होंने कहा, बीजेपी चाहे जितनी कोशिश कर ले, लेकिन हमारा गठबंधन मजबूत है। हमने संसद में अपनी ताकत दिखाई है और उसी ताकत के साथ आगे बढ़ते रहेंगे।
जम्मू-कश्मीर में आज हर जगह हमले हो रहे हैं, फिर भी मोदी जी झूठ बोलने में शर्माते नहीं हैं।
क्योंकि वे 'झूठों के सरदार' हैं।
लेकिन, हम सच बोलने वाले लोग हैं। हमने सच बोलकर देश को दशकों तक आगे बढ़ाया है।
: कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge
📍 अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर pic.twitter.com/MTpG8q0o0k
— Congress (@INCIndia) September 11, 2024
खड़गे ने बीजेपी पर जम्मू-कश्मीर में धार्मिक ध्रुवीकरण करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “बीजेपी यहां के लोगों को तोड़ने और हिंदू-मुस्लिम के बीच दूरी पैदा करने की कोशिश कर रही है, लेकिन उनकी ये कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी। यहां के लोग झुकने वाले नहीं हैं, और कांग्रेस पार्टी यहां के लोगों के साथ हमेशा खड़ी रहेगी।”
बीजेपी की घबराहट और बगावत
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि INDIA गठबंधन की एकता से बीजेपी डरी हुई है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का गठबंधन देखने के बाद बीजेपी में बगावत शुरू हो गई है। वो बार-बार अपनी लिस्ट बदल रहे हैं, जो उनकी घबराहट को दिखाता है।”
राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का जिक्र
रैली के दौरान खड़गे ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की भी चर्चा की। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक सबसे बड़ी यात्रा निकाली, जिसका समापन कश्मीर में हुआ। इस यात्रा को यहां लोगों से जबरदस्त समर्थन मिला। मैं और फारूक अब्दुल्ला भी इस यात्रा का हिस्सा थे, और यह यात्रा एकता और शांति का संदेश लेकर आई थी।”