Sanjay Raut on Nagpur Accident: नागपुर में महाराष्ट्र बीजेपी चीफ के बेटे की कार ने कुछ दिन पहले कई गाड़ियों को टक्कर मार दी थी. इस सड़क हादसे के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया.
इस हादसे को लेकर महाराष्ट्र में सियासी पारा भी हाई है. उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे पर गंभीर आरोप लगाये हैं.
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) सांसद का बड़ा आरोप
संजय राउत ने आरोप लगाते हुए कहा कि, “ऑडी कार से बीफ कटलेट का बिल मिला है, जो गाड़ी महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे की है. बीफ खाने वाले ही हिंदुत्व की बात करते हैं.” संजय राउत ने यह भी कहा कि “देवेंद्र फडणवीस घटिया गृहमंत्री हैं, इतना घटिया गृहमंत्री इतिहास में कभी नहीं मिला.”
राउत ने आगे कहा, नागपुर में रास्ते पर किसी आम आदमी ने एक्सीडेंट किया होता तो क्या होता. गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस फेल हैं. उनके जितना घटिया होम मिनिस्टर महाराष्ट्र को आज से पहले नहीं मिला. काले अक्षर में उनका नाम लिखा जाएगा. उस गाड़ी से लाहौरी बार का बिल मिला है. जो गाड़ी चला रहा था वह कौन है. बार के बिल में दारू का बिल है, साथ ही चिकन, मटन, बीफ कटलेट का बिल है. ये उनका हिंदुत्व है. बीफ कटलेट भी उन्होंने खाया. मॉब लिंचिंग ये करते हैं, खुद बीफ खाते हैं और दूसरे को निशाना बनाते हैं.
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह राज्य के गृह विभाग का नेतृत्व करने योग्य नहीं हैं और जब तक वह इस पद पर हैं तब तक किसी भी मामले में निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती.