एजेंसी, मुंबई। Maharashtra Politics महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विपक्षी एमवीए के बाद अब महायुति भी एक्टिव हो गई है। हाल ही में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुप्त बैठक की, जिसके बाद सियासी गलियारों में कई कयास लगने लगे।
अजित पवार ने बताया क्या हुई बात
अमित शाह से मुलाकात के बाद अजित पवार ने कहा कि गृह मंत्री गणपति दर्शन के लिए मुंबई आए थे और उन्होंने महायुति के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत की। अजित पवार ने कहा कि हम सभी 288 सीटों पर चर्चा करने के लिए एक साथ बैठेंगे।
#WATCH | Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar says, "I met Union Home Minister Amit Shah because he had come to Mumbai for Ganpati Darshan. I did discuss some issues related to farming related to cotton, and soybean. I have also requested not to ban the import of onions…We need to… pic.twitter.com/sEFutZ7ks7
— ANI (@ANI) September 10, 2024
जल्द ही होगा सीटों पर अंतिम फैसला
अजित पवार ने कहा कि ज्यादातर चर्चा हो चुकी है, लेकिन कुछ सीटें बची हुई हैं जिन पर जल्द ही चर्चा की जाएगी। अजित ने आगे कहा कि हमारी अंतिम चर्चा के बाद सही संख्या पता चलेगी कि किसको कितनी सीट मिलती है।
अजित पवार ने इन मुद्दों को भी उठाया
अजित पवार ने ये भी बताया कि उन्होंने शाह के साथ किसानों की समस्या को भी उठाया। उन्होंने कपास और सोयाबीन से जुड़ी खेती के मुद्दों पर उनसे चर्चा की। पवार ने प्याज के आयात पर प्रतिबंध न लगाने का भी अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि हमें यह देखना होगा कि प्याज किसानों को उनकी उपज का अच्छा मूल्य कैसे मिले।