ABP news से टेलीफ़ोनिक वार्ता में Brijbhushan sharan singh ने कहा-
मैंने ABP News के Interview में कहा था कि अभी Congress और राहुल गांधी द्वारा script लिखा जाना बाक़ी है, कि कैसे भाजपा और मोदी सरकार पर ओलम्पिक में अपनी चूक पर आरोप लगाया जाये….किन शब्दों में लगाया जाये….मेरी ABP news से कही बातें सच साबित हुई.
राहुल और Congress से विनेश और बजरंग को script मिल ग़ई है और उनके इशारे पर भाजपा के ऊपर आरोप मढ़ दिये गये.
Brijbhushan ने कहा- विनेश को आरोप लगाने की आदत है
कहा- विनेश अपनी हार की ज़िम्मेदारी दूसरे पर हमेशा से डालती रही है
कहा- विनेश दोषारोपण में माहिर है
कहा- विनेश राहुल गांधी के इशारे पर काम कर रही है
कहा- विनेश ने कुश्ती को बदनामी किया
कहा- विनेश अपना चुनाव हारेगी
कहा- विनेश और बजरंग को शामिल करके Congress पछताएगी
कहा- विनेश आगे कभी नव कभी राहुल गांधी पर भी आरोप लगायेगी
कहा- राहुल और Congress पछतायेगी
कहा- विनेश और बजरंग ने कुश्ती के माहौल को ख़राब किया
कहा- Congress विनेश का इस्तेमाल Congress कर रही है
लायक़- हरियाणा चुनाव को जितने के लिये विनेश और बजरंग मोहरा बने हैं