नई दिल्ली: अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित एक स्कूल में पूर्व छात्र द्वारा की गई गोलीबारी में 17 लोगों की जान चली गई. अचानक की गई गोलीबारी में लोगों को बचने का मौका नहीं मिला. लेकिन स्कूल में ही मौजूद एक भारतीय मूल की टीचर की सूझबूझ ने कई जानें बचा लीं. टीचर का नाम शांति विश्वनाथन बताया जा रहा है. जिन्हें स्कूल के बच्चे मिसेज वी कहकर बुलाते हैं. कई जानें बचाने वाली शांति विश्वनाथन की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.
शांति विश्वनाथन ने ऐसे बचाई जान
घटना वाले दिन शांति विश्वनाथन क्लास में थीं, जब उन्हें दूसरी बार फायर अलार्म बजता सुनाई दिया. लेकिन वो जल्द ही बंद हो गया. शांति विश्वनाथन को ये बात बहुत अजीब लगी. उन्होंने क्लास को जारी रखने या स्टूडेंट को बाहर भेजने की जगह उन्हें दरवाजे के पास छिप जाने को कहा. साथ ही गेट को अंदर से बंद कर दिया. उन्होंने क्लास की खिड़कियों पर अखबार चिपका दिए, ताकि कोई भी अंदर न झांक सके.