Ladli Behna Yojana will give 1250 rupees in September मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना सवा करोड़ से ज्यादा महिलाओं, युवतियों का जीवन संवार रही है। इस योजना में राज्य सरकार प्रदेश की महिलाओं को हर माह 1250 रुपए दे रही है। पात्र महिलाओं के खातों में यह रकम डाली जाती है। लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं के खातों में हर माह की 10 तारीख को पैसे ट्रांसफर किए जाने का प्रावधान है। हालांकि विशेष मौकों पर तारीख और रकम दोनों में फेरबदल हो जाता है। 10 सितंबर को भी लाड़ली बहना योजना की राशि महिलाओं के खातों में डाली जाएगी। खास बात यह है कि इस माह महिलाओं को पिछले माह की तुलना में कम पैसे मिलेंगे।
प्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के तहत हर माह पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं। इन सभी लाड़ली बहनों को इस माह तगड़ा झटका लगनेवाला है क्योंकि योजना में मिलनेवाली रकम घटकर आएगी।