हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर जारी बातचीत सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर फंस गई है. दोनों ही दलों के नेता इसे लेकर लगातार बातचीत कर रहे हैं.
शनिवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि उम्मीद पर दुनिया कायम है और जल्द गठबंधन को अंतिम रूप दिया जाएगा.
‘उम्मीद पर दुनिया कायम है’
राघव चड्ढा हरियाणा के एआईसीसी प्रभारी दीपक बाबरिया से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता और तेलंगाना मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी के आवास से निकले. उन्होंने कहा, ”मुझे उम्मीद है कि इसे (गठबंधन/सीट शेयरिंग) अंतिम रूप दिया जाएगा. उम्मीद पर दुनिया कायम है.’
खबर है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. एक-दो दिन में पार्टी अपने प्रत्याशियों का ऐलान भी कर सकती है. आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा है कि AAP हरियाणा की सभी 90 सीटों पर सियासी लड़ाई में उतरने के लिए तैयार है.
AAP ने कहा- बातचीत चल रही है
हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर प्रियंका ने कहा, ‘बातचीत चल रही है. अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा. आम आदमी पार्टी हरियाणा में लगातार काम कर रही है. आज सुनीता केजरीवाल की जनसभाएं भी हैं. ग्राउंड पर हमारा संगठन मजबूत है. हम सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. 1/2 दिनों में कैंडिडेट का ऐलान भी कर देंगे. हमें उम्मीद है कि कुछ निष्कर्ष निकलेगा.’
AAP-कांग्रेस गठबंधन पर फंसा पेच
एक दिन पहले 6 अगस्त को यह बात सामने आई थी कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की बातचीत में सीटों की संख्या और निर्वाचन क्षेत्रों के चयन को लेकर बड़ी बाधा आ गई है. AAP सूत्रों ने बताया था कि पार्टी को कांग्रेस का फॉर्मूला स्वीकार नहीं है. बता दें कि हरियाणा में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है. आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने कहा था कि अगर कांग्रेस मौजूदा फॉर्मूले पर कायम रहती है तो कोई गठबंधन नहीं होगा.