कांग्रेस का दामन थामने के बाद विनेश फोगाट का बयान
कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद, बुरे टाइम में पता लगता है अपना कौन है, जब हम सड़क पर थे तब बीजेपी को छोड़कर बाकी पार्टियां हमारे साथ थी। – विनेश फोगाट
मै चाहती तो जंतर मंतर पर इस्तीफा दे देती।
बीजेपी आईटी सेल ने यह कोशिश की और कहा हम फुंखे हुए कारतूस हैं
नई पारी की आज से शुरुवात कर रही हूं – विनेश फोगाट
नए खिलाड़ी के साथ हम खड़े है, बजरंग के ऊपर डोप का आरोप लगा कर 4 साल का बैन लगा दिया