Manju Hooda Profile in Hindi: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने गैंगस्टर की पत्नी मंजू हुड्डा पर दांव लगाया है। मंजू को रोहतक जिले की गढ़ी सांपला-किलोई सीट से टिकट दिया गया है।
भाजपा ने हाल ही अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करते हुए 67 प्रत्याशी घोषित किए। हरियाणा के दिग्गज कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सीट से टिकट मिलते ही मंजू हुड्डा चर्चा में आ गई।
कांग्रेस भी हरियाणा में अपने उम्मीदवारों की पहली सूची आज-कल में जारी कर सकती है। गढ़ी सांपला-किलोई सीट से भूपेंद्र सिंह हुड्डा का टिकट लगभग तय है। ऐसे में इस बार मुकाबला पूर्व सीएम व गैंगस्टर की पत्नी के बीच होगा।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा को पिता तुल्य मानती मंजू
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में गढ़ी सांपला-किलोई सीट से भाजपा की टिकट मिलने के बाद मीडिया से बातचीत में मंजू हुड्डा ने कहा कि वे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को पिता तुल्य मानती हैं। उनसे आशीर्वाद लेने जाऊंगी। भाजपा की टिकट मिलना मेरे लिए किसी सरप्राइज से कमी नहीं है। मुझे टिकट की उम्मीद नहीं थी। भाजपा ने मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता पर भरोसा जताया है। मैं महज दो साल से राजनीति में सक्रिय हूं।
मंजू हुड्डा का जीवन परिचय (who is Manju Hooda)
मंजू हुड्डा मूलरूप से गुरुग्राम की रहने वाली हैं। मंजू की शादी राजेश उर्फ सरकारी से हुई थी।
राजेश रोहतक का नामी गैंगस्टर है। मंजू साल 2022 में रोहतक जिला परिषद के चुनाव में सर्वसम्मति ने चेयरमैन निर्वाचित हुई थीं।
चेयरमैन बनने के बाद मंजू राजेश हुड्डा ने भाजपा ज्वाइन कर ली थी। तब वह अपने पति के साथ फिर मंदिर में मत्था टेकने भी पहुंची थीं।
मंजू हुड्डा के पति राजेश के ऊपर हत्या, हत्या के प्रयास के अपहरण और लूट के दर्जनभर से अधिक मामले दर्ज हैं।
राजेश पर हरियाणा, यूपी और राजस्थान के विभिन्न पुलिस थानों में मामले दर्ज हैं।